निवाई (टोंक). अवैध बजरी माफियाओं के विरुद्ध चार थानों की ओर से संयुक्त छापामार कार्यवाही में पुलिस ने आठ वाहन अवैध बजरी से भरे जब्त किए हैं. साथ 12 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
निवाई थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र मिश्रा के निर्देशों पर पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी व प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा के नेतृत्व में निवाई, सदर निवाई, बरोनी थाने व सदर टोंक थाने की संयुक्त टीम ने बजरी माफियाओं के विरुद्ध शनिवार को छापामार कार्यवाही की.
कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने गुंसी पुलिस चौकी पर अवैध बजरी से भरा ट्रेलर जब्त किया. इसके बाद टीम ने बरोनी में स्थित रामभरोसे ढाबे से बजरी से भरे 7 ट्रक जब्त किए हैं. पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के मामले में छोटू पुत्र रामकरण गुर्जर निवासी सोहेला, बुद्धिराम पुत्र शंकर सिंह निवासी सोहेला, रईस पुत्र रफीक मोहम्मद निवासी बगड़ी, मनोज पुत्र किशनलाल मीणा निवासी सोहेला, सुनील उर्फ कालूराम पुत्र रामनिवास निवासी सोहेला, खुशीराम पुत्र भेरूलाल भील निवासी नयागांव रानीपुरा घाड़ को गिरफ्तार किया है.
अवैध बजरी से भरे वाहनों की रैकी करने वाले मुकेश पुत्र जगदीश जाट निवासी सोहेला, शंकर लाल पुत्र छीतर मीणा निवासी हमजापुरा पीपलू, मुकेश पुत्र राजाराम शर्मा निवासी गिरधारीपुरा, रामदेव पुत्र नवपाराम जाट निवासी जीवली नेचवा सीकर, दिलीप सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी सुतोद नेचवा सीकर, खुशीराम पुत्र रमेश मीणा निवासी सोहेला को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस की ओर से की गई अचानक कार्यवाही में अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वाले मुख्य आरोपी धर्मराज पुत्र रामस्वरूप जाट निवासी सुनारी हनुमान जाट पुत्र रामकरण चौधरी निवासी को अथवा जीतराम उर्फ जीतू जाट निवासी सोयला तथा हंसराज उर्फ छोटू जाट निवासी सोयला मौके से फरार हो गए. जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है. सभी आरोपियों के विरुद्ध बनास नदी में अवैध खनन व परिवहन करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है.