ETV Bharat / state

टोंक: देवली में व्यापार महासंघ ने भेंट की 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन - हिंदी न्यूज़

टोंक के देवली में व्यापार महासंघ की ओर से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को देवली चिकित्सालय के लिए भेंट की गई. वहीं, जैसलमेर के पोकरण में भी 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और 2 एंबुलेंस भेंट की गई है.

Tonk News, oxygen concentrator machine, व्यापार महासंघ
टोंक के देवली में भेंट की गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन
author img

By

Published : May 14, 2021, 5:00 AM IST

देवली (टोंक). पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थम रही हैं. बेड की कमी हो रही है. ऐसे में टोंक के देवली में व्यापार महासंघ की ओर से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को देवली चिकित्सालय के लिए भेंट की गई. इससे कोविड वार्ड राजकीय चिकित्सालय देवली में उपचार के लिए भर्ती हो रहे मरीजों को इस मशीन के माध्यम से उचित मात्रा में ऑक्सीजन मिल सकेगी.

पढ़ें: मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर में बने कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा कि ये एक सुखद संकेत है कि आपदा में हमारे शहर के नागरिक उदारता का परिचय देते हुए किसी को प्राण वायु मिल सके, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से भी इस बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर डॉ. राजकुमार गुप्ता, पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांद मल जैन, राजीव भारद्वाज, घीसा लाल जांगिड और उपस्थित सभी भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें: जयपुर नगर निगम ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठान किए सीज

जैसलमेर के पोकरण में भेंट की गई 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और 2 एंबुलेंस
कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था अब पोकरण उप जिला अस्पताल में शुरू कर दी गई है. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के आग्रह पर भामाशाह ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की है. रिजवान फाउंडेशन की ओर से 3 और हाजी गाजी- फतेह मोहम्मद ऑटोमोबाइल की ओर से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई है. इससे अब पोकरण उप जिला अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों को इलाज मिल सकेगा. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि उनकी मंशा है कि प्रत्येक सीएचसी स्तर पर कोरोना के मरीजों के इलाज की व्यवस्था हो, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को समय पर और निकटम इलाज मिल सके. वहीं, सौर ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों की ओर से 2 एंबुलेंस मरीजों को लाने ले जाने के लिए भेंट की गई. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण में हरी झंडी दिखाकर 2 एंबुलेंस रवाना की. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थितियों में ये एंबुलेंस मानव जीवन बचाने में बड़ी उपयोगी साबित होंगी.

oxygen concentrator machine, पोकरण जैसलमेर न्यूज़, मंत्री सालेह मोहम्मद
पोकरण में भेंट की गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और एंबुलेंस

देवली (टोंक). पूरा प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से लोगों की सांसें थम रही हैं. बेड की कमी हो रही है. ऐसे में टोंक के देवली में व्यापार महासंघ की ओर से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपखंड अधिकारी भारत भूषण गोयल को देवली चिकित्सालय के लिए भेंट की गई. इससे कोविड वार्ड राजकीय चिकित्सालय देवली में उपचार के लिए भर्ती हो रहे मरीजों को इस मशीन के माध्यम से उचित मात्रा में ऑक्सीजन मिल सकेगी.

पढ़ें: मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जयपुर में राधास्वामी सत्संग व्यास संस्थान परिसर में बने कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

इस दौरान उपखंड अधिकारी ने कहा कि ये एक सुखद संकेत है कि आपदा में हमारे शहर के नागरिक उदारता का परिचय देते हुए किसी को प्राण वायु मिल सके, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से भी इस बीमारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर डॉ. राजकुमार गुप्ता, पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने व्यापार महासंघ अध्यक्ष चांद मल जैन, राजीव भारद्वाज, घीसा लाल जांगिड और उपस्थित सभी भामाशाहों को धन्यवाद ज्ञापित किया.

पढ़ें: जयपुर नगर निगम ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर प्रतिष्ठान किए सीज

जैसलमेर के पोकरण में भेंट की गई 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और 2 एंबुलेंस
कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था अब पोकरण उप जिला अस्पताल में शुरू कर दी गई है. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद के आग्रह पर भामाशाह ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेंट की है. रिजवान फाउंडेशन की ओर से 3 और हाजी गाजी- फतेह मोहम्मद ऑटोमोबाइल की ओर से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई है. इससे अब पोकरण उप जिला अस्पताल में कोरोना के गंभीर मरीजों को इलाज मिल सकेगा. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि उनकी मंशा है कि प्रत्येक सीएचसी स्तर पर कोरोना के मरीजों के इलाज की व्यवस्था हो, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को समय पर और निकटम इलाज मिल सके. वहीं, सौर ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही कंपनियों की ओर से 2 एंबुलेंस मरीजों को लाने ले जाने के लिए भेंट की गई. कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुवार को पोकरण में हरी झंडी दिखाकर 2 एंबुलेंस रवाना की. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थितियों में ये एंबुलेंस मानव जीवन बचाने में बड़ी उपयोगी साबित होंगी.

oxygen concentrator machine, पोकरण जैसलमेर न्यूज़, मंत्री सालेह मोहम्मद
पोकरण में भेंट की गई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन और एंबुलेंस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.