टोंक. संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती आज हर्षोल्लास से मनाई जा रही है. टोंक जिला मुख्यालय पर घंटाघर सर्किल स्थित अंबेडकर स्मारक पर आज सुबह से ही विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि करने पहुंचे. लोगों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के कार्यों को याद करते हुए आधुनिक भारत में उनके योगदान की सराहना की.
बाबा साहेब की 130वीं जयंती के अवसर पर नगर परिषद की ओर से अंबेडकर सर्किल पर स्मारक पर 12 लाख 80 हजार रुपए की लागत से करवाए गए. सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया. चूंकि यह लोकार्पण पूर्व उपमुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट को करना था, लेकिन किन्हीं कारणों से उनके नहीं पहुंचने पर नगर परिषद सभापति अली अहमद ने अनावरण पट्टिका से पर्दा हटा कर इसका लोकार्पण किया. इसके बाद नगर परिषद सभापति ने लोगों से पूर्ण रूप से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए नवरात्रि और रमजान के अवसर पर इसका खास ध्यान रखने की अपील की. वहीं से पुर सुबह 8 बजे से ही घंटाघर और जिला स्टेडियम स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण का दौर शुरू हो गया.
यह भी पढ़ें- एडीजी की रपट पर एसआई सस्पेंड, मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन में लगाया
टोंक जिला मुख्यालय पर अंबेडकरवादी संस्थाओं और सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि की इसके बाद कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारियों और पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता कार्यकर्ताओं के साथ घंटाघर पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी कामों को याद किया और युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेकर भविष्य के भारत का निर्माण करने का आह्वान किया.
अंबेडकर जयंती पर रक्तदान शिविर आयोजित
श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में पुष्पांजलि कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. समाज द्वारा कार्यक्रम में अनूठी पहल करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को पौधे वितरण किए गए. अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ और भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संयुक्त तत्वाधान में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
वहीं रक्तदान को लेकर लोग काफी उत्साह नजर आया. कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष और संगठन के अध्यक्ष हरीश डाबी ने कहा कि संगठन के प्रयासों से बस स्टैंड के पास बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाई जा रही है, जिसमें समाज नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन के प्रयासों से ही समाज के हित में कार्य किए जा रहे हैं.