टोंक. अजमेर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने टोंक पंहुचकर जिले के पुलिस अधिकारियों और थानाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि बजरी का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अजमेंर रेंज आईजी बनने के बाद घुमरिया पहली बार टोंक के पुलिस लाइन सभागार में पहुंचे थे.
साथ ही आईजी घुमरिया ने जिले के सभी थानाधिकारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराध की जानकारी ली. बैठक में टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु भी मौजूद रहे. आईजी हवा सिंह घुमरिया ने पुलिस अधिकारियों से और भी अच्छा कार्य करने के लिए कहा, ताकि जिले में होने वाली अपराध की घटनाओं पर अंकुश लग सके.
पढ़ें- नागौरः अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन से कटकर दो व्यक्तियों की मौत
साथ ही घुमरिया ने टोंक जिले के नागरिकों से अपील की है कि कोई भी घटना या वारदात आप तुरंत पुलिस को बताएं ताकि जल्द से जल्द से अपराधियों पर कारवाई हो सके. बैठक में टोंक के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, टोंक पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी, कोतवाली थानाधिकारी बंशीलाल पांडर, सदर थानाधिकारी छोटेलाल मीणा, पुरानी टोंक थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर सहित जिले भर के थानाधिकारी मौजूद रहे.