टोंक. जिले के निवाई एसडीएम कार्यालय में जमीन से जुड़े मामले को लेकर एसीबी की सर्च कार्रवाई जारी है. पिछले पांच घंटे से एसीबी टीम एसडीएम कार्यालय में मौजूद है. कार्रवाई के बाद एसीबी टीम मामले का खुलासा करेगी.
बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े मामले में रिश्वत को लेकर निवाई एसडीएम जगदीश प्रसाद बैरवा के खिलाफ जयपुर से आई एसीबी टीम द्वारा सर्च कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई जारी है, लेकिन मामला अभी तक खुलकर सामने नहीं आ पाया है. जयपुर एसीबी के एडिशनल एसपी आलोक शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम कार्यालय के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लगी है.