टोंक. शहर में राहुल गांधी की जनआक्रोश रैली को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं में गहलोत सरकार और राहुल गांधी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला और टोंक के घंटाघर पर राहुल गांधी का पुतला फूंका गया. इसके साथ ही सवाल भी यह खड़ा किया गया है कि जब राजस्थान में कांग्रेस के अशोक गहलोत की सरकार है तो यह कैसी आक्रोश रैली है जब कि गहलोत सरकार ने चुनावों में किये वादे ही पूरे नहीं किये है. चाहे वह किसानों के कर्ज माफी का वादा हो या फिर बेरोजगार युवाओं को बेरोजगार भत्ता देने की बात हो या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के नि:शुल्क करने का वादा हो ऐसे में राहुल की यह रैली महज छलावा है.
टोंक के घंटाघर चौक पर राहुल गांधी की जयपुर रैली के बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने टोंक कॉलेज छात्रसंध अध्यक्ष दारा सिंह गुर्जर के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका और गहलोत सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया. इस दौरान लोगों ने गांधी को चुनावी वादे याद दिलाए और कहा कि आखिर राजस्थान में आकर राहुल गांधी क्या साबित करना चाहते है जब कि राहुल गांधी को तो यह भी पता नहीं की अपना देश ही हिंदुस्थान है.
राहुल गांधी की राजस्थान में जनआक्रोश रैली के बाद जयपुर से लेकर जिला मुख्यालयों तक राहुल का विरोध और उन पर जुबानी हमलों के साथ राहुल गांधी के पुतले फूंकने की रणनीति बीजेपी रणनीति का हिस्सा हो सकती है पर यह भी सच है कि राजस्थान की सरकार खुद युवाओं और किसानों के साथ किये गए अपने वादे निभाए में अब कसौटी पर खरी नहीं उतरी है ऐसे में एबीवीपी के युवाओं का विरोध तो लाजमी था.