ETV Bharat / state

टोंक: बनास नदी में अवैध बजरी खनन करते हुए 9 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त - illegal gravel in Banas river

टोंक के बनास क्षेत्र में बजरी खनन पर्यावरण के लिए नासूर बनता जा रहा है और सुप्रीम कोर्ट की रोक और एसआईटी की लगातार कार्रवाई के बावजूद बनास में बजरी माफियाओं का राज कायम है. इसका प्रमाण प्रतिदिन बनास क्षेत्र से बजरी के वाहनों के पकड़े जाने और करोड़ो के बजरी के स्टॉक की जब्ती से मिलता है.

Banas Mining Environmental Effects News
बनास नदी में अवैध बजरी खनन
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 12:17 PM IST

टोंक. जिले के पीपलू पुलिस, झिराना चौकी, बनवाड़ा चौकी और एसआईटी ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 9 टैक्ट्रर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई हैं. पिछले कुछ दिनों से एसआईटी टीम की सख्ती और अवैध बजरी परिवहन किए जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी के चलते अवैध बजरी के परिवहन पर लगाम लगी हैं, हालांकि इतनी सख्ती के बावजूद कई माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं, कि वह मौका पाकर अवैध बजरी परिवहन करने में जुटे हैं, लेकिन पीपलू एसआईटी टीम भी इतनी ही सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. एसआईटी टीम ने सोमवार सुबह डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया हैं.

बनास नदी में अवैध बजरी खनन

थानाधिकारी रामअवतार सिंह के अनुसार एएसआई बालकिशन, सवाईराम अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर मय जाप्ते के गश्त पर थे. टीम बोरखंडीकलां से नयाटीला जाने वाले रास्ते पर पहुंची. जहां से 6 ट्रेक्टर-ट्रोलियां अवैध बजरी भरकर गुजर रही थी. अवैध बजरी भरकर गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालक ने पुलिस और एसआईटी टीम को देखकर वाहन तेज गति से भगाने के प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाए. ऐसे में एसआईटी टीम से अपने आप को घिरा देखकर वाहन चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग छूटें.

टीम ने पीपलू से संदेड़ा मोड़ से अवैध बजरी भरकर गुजर रही 1 ट्रैक्टर ट्रॉली और रसूलपुरा चौगाई के यहां से अवैध बजरी भरकर गुजर रही 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. यहां भी चालक एसआईटी टीम को देखकर ट्रेक्टर ट्रोलियों को मौके पर छोड़कर भाग गए. उक्त ट्रेक्टर ट्रोलियों को लाकर झिराना चौकी, पीपलू थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया. जिनको माईनिंग विभाग को कार्यवाही हेतु सूचित किया. वहीं हैड कांस्टेबल कमलेश नामा ने एक ट्रेक्टर मय खाली ट्रोली को बनवाड़ा चौकी के यहां 207 एमवी एक्ट मे जप्त किया.

एसआईटी टीम ने पीपलू उपखंड क्षेत्र में 3 अवैध बजरी के स्टॉकों को जब्त किया हैं. वहीं रात-दिन गश्त करके अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई में जुटी हैं. इससे ना सिर्फ माफियाओं में हडकंप मचा हुआ हैं, बल्कि कई माफिया तो भूमिगत हुए हैं, कुछ एक माफियाओं इतनी सख्ती के बावजूद परिवहन करने का प्रयास कर रहे हैं, तो पुलिस ने उनके लिए गुप्तचर छोड़ रखे हैं. जिनकी सूचना के बाद पुलिस एसआईटी टीम घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. अब तक 2500 ट्रॉली अवैध बजरी स्टॉक जप्त एसआईटी पीपलू की टीम ने पिछले एक सप्ताह में अवैध बजरी स्टॉक पर तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दियाा हैं. जिसमें अब तक कुल 2500 ट्रॉली अवैध बजरी स्टॉक को जप्त किया हैं.

पढ़ें- टोंकः आयकर विभाग की ओर से देवली में सेमिनार का आयोजन

माईनिंग विभाग के सर्वेयरों के मुताबिक अब तक कुल जब्त स्टॉक 17780 टन हैं. जिसकी कुल कीमत करीब 117 लाख रुपए हैं. एसआईटी टीम ने पीपलू और बरौनी थाना क्षेत्र के डोडवाड़ी, लाक, ककराज कला और खुर्द, नानेर और रहीमपुरा में दर्जनों स्थानों पर कार्रवाई की हैं. एसआईटी टीम ने डोडवाडी, लाक में 1200 ट्रॉली जो कि लगभग 8400 टन जिसकी कुल कीमत 55 लाख रुपए हैं. वहीं ककराज कला और खुर्द में जहां 1160 ट्रॉली जो कि लगभग 8120 टन जिसकी कुल कीमत 53 लाख रुपए हैं.

वहीं नानेर, रहीमपुरा में की गई कार्रवाई में 180 ट्रॉली जो कि लगभग 1260 टन जिसकी कुल कीमत 9 लाख रुपए हैं. उपखंड अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि अवैध बजरी खनन, परिवहन, भंडारण के संबंध में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. इस पर लगातार कार्रवाई जारी हैं। साथ ही जप्त स्टॉकों की नीलामी होने तक सुरक्षा को लेकर जाप्ता तैनात किया हुआ हैं.

टोंक. जिले के पीपलू पुलिस, झिराना चौकी, बनवाड़ा चौकी और एसआईटी ने अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई करते हुए 9 टैक्ट्रर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई हैं. पिछले कुछ दिनों से एसआईटी टीम की सख्ती और अवैध बजरी परिवहन किए जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी के चलते अवैध बजरी के परिवहन पर लगाम लगी हैं, हालांकि इतनी सख्ती के बावजूद कई माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलंद हैं, कि वह मौका पाकर अवैध बजरी परिवहन करने में जुटे हैं, लेकिन पीपलू एसआईटी टीम भी इतनी ही सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं. एसआईटी टीम ने सोमवार सुबह डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया हैं.

बनास नदी में अवैध बजरी खनन

थानाधिकारी रामअवतार सिंह के अनुसार एएसआई बालकिशन, सवाईराम अवैध बजरी खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर मय जाप्ते के गश्त पर थे. टीम बोरखंडीकलां से नयाटीला जाने वाले रास्ते पर पहुंची. जहां से 6 ट्रेक्टर-ट्रोलियां अवैध बजरी भरकर गुजर रही थी. अवैध बजरी भरकर गुजर रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों के चालक ने पुलिस और एसआईटी टीम को देखकर वाहन तेज गति से भगाने के प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाए. ऐसे में एसआईटी टीम से अपने आप को घिरा देखकर वाहन चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर भाग छूटें.

टीम ने पीपलू से संदेड़ा मोड़ से अवैध बजरी भरकर गुजर रही 1 ट्रैक्टर ट्रॉली और रसूलपुरा चौगाई के यहां से अवैध बजरी भरकर गुजर रही 1 ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया. यहां भी चालक एसआईटी टीम को देखकर ट्रेक्टर ट्रोलियों को मौके पर छोड़कर भाग गए. उक्त ट्रेक्टर ट्रोलियों को लाकर झिराना चौकी, पीपलू थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया. जिनको माईनिंग विभाग को कार्यवाही हेतु सूचित किया. वहीं हैड कांस्टेबल कमलेश नामा ने एक ट्रेक्टर मय खाली ट्रोली को बनवाड़ा चौकी के यहां 207 एमवी एक्ट मे जप्त किया.

एसआईटी टीम ने पीपलू उपखंड क्षेत्र में 3 अवैध बजरी के स्टॉकों को जब्त किया हैं. वहीं रात-दिन गश्त करके अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई में जुटी हैं. इससे ना सिर्फ माफियाओं में हडकंप मचा हुआ हैं, बल्कि कई माफिया तो भूमिगत हुए हैं, कुछ एक माफियाओं इतनी सख्ती के बावजूद परिवहन करने का प्रयास कर रहे हैं, तो पुलिस ने उनके लिए गुप्तचर छोड़ रखे हैं. जिनकी सूचना के बाद पुलिस एसआईटी टीम घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दे रही हैं. अब तक 2500 ट्रॉली अवैध बजरी स्टॉक जप्त एसआईटी पीपलू की टीम ने पिछले एक सप्ताह में अवैध बजरी स्टॉक पर तीन बड़ी कार्रवाई को अंजाम दियाा हैं. जिसमें अब तक कुल 2500 ट्रॉली अवैध बजरी स्टॉक को जप्त किया हैं.

पढ़ें- टोंकः आयकर विभाग की ओर से देवली में सेमिनार का आयोजन

माईनिंग विभाग के सर्वेयरों के मुताबिक अब तक कुल जब्त स्टॉक 17780 टन हैं. जिसकी कुल कीमत करीब 117 लाख रुपए हैं. एसआईटी टीम ने पीपलू और बरौनी थाना क्षेत्र के डोडवाड़ी, लाक, ककराज कला और खुर्द, नानेर और रहीमपुरा में दर्जनों स्थानों पर कार्रवाई की हैं. एसआईटी टीम ने डोडवाडी, लाक में 1200 ट्रॉली जो कि लगभग 8400 टन जिसकी कुल कीमत 55 लाख रुपए हैं. वहीं ककराज कला और खुर्द में जहां 1160 ट्रॉली जो कि लगभग 8120 टन जिसकी कुल कीमत 53 लाख रुपए हैं.

वहीं नानेर, रहीमपुरा में की गई कार्रवाई में 180 ट्रॉली जो कि लगभग 1260 टन जिसकी कुल कीमत 9 लाख रुपए हैं. उपखंड अधिकारी डॉ. लक्ष्मीनारायण बुनकर, डिप्टी रामगोपाल बसवाल, थानाधिकारी रामअवतार चौधरी ने बताया कि अवैध बजरी खनन, परिवहन, भंडारण के संबंध में किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. इस पर लगातार कार्रवाई जारी हैं। साथ ही जप्त स्टॉकों की नीलामी होने तक सुरक्षा को लेकर जाप्ता तैनात किया हुआ हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.