निवाई (टोंक). अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में स्वामी रामचरण महाराज की 301वीं जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम विजयवर्गीय ने बताया कि रामचरण जंयती पर को रॉयल पैलेस गार्डन में प्रवचन, संकीर्तन, पूजा अर्चना सहित कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए. समाज बंधुओं ने स्वामी रामचरण महाराज की सामूहिक पूजा अर्चना कर महाआरती की गई.
उन्होंने बताया कि महिला मंडल की ओर से भजन- कीर्तन कर मांगलिक गीत गाए गए. इस अवसर पर समाज के प्रतिभावन विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और ऑल इण्डिया कांग्रेस शहर अध्यक्ष बनने पर रिंकू विजय को समाज की ओर से माला पहनाकर और शॉल ओढाकर स्वागत किया. इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष कैलाश विजय, उपाध्यक्ष रमेश विजय, महामंत्री गणेश विजय सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का किया सम्मान
समाज के अध्यक्ष कैलाश विजय ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में जैसे खेलकूद, पढ़ाई, सामाजिक, क्षेत्र आदि क्षेत्रों में प्रतिभावन शाली छात्र छात्राओं को समाज की ओर से सम्मानित किया गया और वयोवृद्ध समाज के व्यक्तियों का भी समाज की ओर से सम्मानित किया गया और समाज को संबोधित करते हुए कहा कि श्री राम चरण जयंती पर समाज के सभी व्यक्ति आपस में एक मंच पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं और बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं.
पढ़ें- टोंक: श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर के हुए 25 वर्ष हुए पूरे, तीन दिवसीय आयोजन
इसी प्रकार हमेशा परिवार और समाज में एक रहकर समाज को नई दिशा के बारे में हमेशा आगे बढ़ाने का विषय रखना चाहिए और समाज के गरीब प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को आगे बढ़ाते रहना चाहिए. उन्हें हर तरह की सहायता समाज की ओर से करनी चाहिए और समाज के युवा समय-समय पर ब्लड कैंप का आयोजन करते रहना चाहिए.