श्रीगंगानगर. शहर की राणा प्रताप कॉलोनी निवासी युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और कंटेनमेंट एरिया तय करने के साथ ही सैनिटाइज, सर्वे और स्क्रीनिंग गतिविधियां शुरू करवा दी.
दिल्ली से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के चार सदस्यों को जिला अस्पताल ले जा कर आइसोलेट किया है. जहां इनके स्वास्थ्य की जांच के बाद सैंपल लेने की कार्रवाई की गई.
सीएमएचओ डॉक्टर गिरधारी लाल मेहरडा ने बताया कि युवक 31 मई को दिल्ली से श्रीगंगानगर पहुंचा था. युवक ने दिल्ली से घर आने की परमिशन ली और रास्ते में नाको पर सही सूचना दर्ज करवाई. शहर में आते ही खुद को घर में सेल्फ क्वॉरेंटाइन कर लिया था. इसके बाद युवक किसी से नहीं मिला.
यह भी पढ़ेंः अभियंता शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या वाले इलाकों पर रखें फोकस, कोताही बर्दाश्त नहींः बीडी कल्ला
6 जून को युवक की तबीयत में दिक्कत हुई तो युवक जिला अस्पताल पहुंचा और खुद के बारे में सही जानकारी दी. जिला अस्पताल के चिकित्सकों और टीम ने युवक की जांच के साथ ही सैंपल लिया और जांच के लिए बीकानेर भिजवा दिया. मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
राणा प्रताप कॉलोनी में पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे और कंटेनमेंट एरिया तय करने के साथ ही सैनिटाइज, सर्वे और स्क्रीनिंग गतिविधियां शुरू करवा दी. दिल्ली से लौटे युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिवार के चार सदस्यों को जिला अस्पताल ले जा कर आइसोलेट किया है. जहां इनके स्वास्थ्य की जांच के बाद सैंपल लेने की कार्रवाई की गई.