श्रीगंगानगर. शादी नहीं होने से मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक युवक पंजाब के गुमजाल का निवासी था और पिछले कई सालो से हनुमानगढ़ जिले के पल्लू में रह रहा था. घटना राजियासर थाना क्षेत्र की है.
बिरधवाल चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश जांगिड़ ने बताया कि युवक ने शनिवार को आत्महत्या की थी. मृतक का नाम रॉकी है. उन्होंने बताया कि मृतक पंजाब के गुमजाल का निवासी था, लेकिन 10 साल से पल्लू में रह रहा था और मिठाई का काम करता था. चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक शादी नहीं होने के कारण लंबे समय से परेशान था. वह शनिवार सुबह पल्लू से अपने गांव जाने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन रास्ते में उसने कार रोकी और आत्महत्या कर ली.
पढे़ं : गृह क्लेश के चलते धारदार हथियार से की पत्नी की हत्या, पति ने भी किया आत्महत्या का प्रयास
नहर पर काम कर रही लेबर ने युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की, लेकिन रात होने के कारण सफलता नहीं मिली. रविवार सुबह शव बरामद हो गया. चौकी प्रभारी सत्यप्रकाश जांगिड़ ने बताया की मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.