श्रीगंगानगर. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के जरिए भूखंड की मांग के साथ कोर्ट में याचिका लगाई जाने से भवन निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही अड़चन पैदा होती नजर आ रही है. आईएमए से जुड़े डॉक्टरों के लिए शहर के लोगों ने आक्रोश प्रकट करते हुए सोमवार को उनके लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. शहर के कई संगठनों से जुड़े लोगों ने अंबेडकर चौक पर सोमवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया गया.
आईएमए की सद्बुद्धि और मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण निर्विघ्न के लिए हुए इस यज्ञ में शहर के काफी लोग शामिल हुए. यज्ञ के दौरान लोगों ने डॉक्टर समाज को सद्बुद्धि देते हुए मेडिकल कॉलेज में अड़चन पैदा न करने की बात कही. देश वीर सिंह गौड़ ने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनाने के निर्माण के बीच डॉक्टर एसोसिएशन ने न्यायालय में परिवाद देकर जमीन को लेकर अड़चन पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि आईएमए से जुड़े डॉक्टरों की सद्बुद्धि के लिए यह यज्ञ किया जा रहा है, ताकि यहां के क्षेत्र की मेडिकल कॉलेज की जरूरत के निर्माण में डॉक्टर्स अड़चन न बने. इसके लिए ईश्वर उनको सद्बुद्धि दे.
यह भी पढ़ें: बकाया वेतन को लेकर सफाई कर्मचारियों का हड़ताल जारी, भैंस के आगे बजाई बीन
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बनने से यहां आम आदमी का सस्ता और सुलभ इलाज हो सकेगा. यज्ञ में शामिल लोगों ने कहा कि प्राइवेट नर्सिंग हॉस्पिटल के मालिकों ने शहर में लूट मचा रखी है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज खुलने से गरीब और आम आदमी को सस्ता इलाज मिलेगा. इसलिए आईएमए से जुड़े डॉक्टरों से सद्बुद्धि यज्ञ द्वारा अपील की जा रही है कि वे मेडिकल कॉलेज के निर्माण में अड़चन न डालें.
अगर उन्हें लग रहा है कि मेडिकल कॉलेज बनने से डॉक्टर्स को कहीं जगह नहीं मिलेगी तो हम प्रयास करेंगे भी गरीब जनता से चंदा इकट्ठा करके उनके लिए जगह उप्लब्ध करवाएंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के पास कोई कमी तो है नही. यह सोचना चाहिए कि मेडिकल कॉलेज बनेगा तो आम आदमी को आम जनमानस को सस्ता इलाज मिलेगा. कम कीमत पर अच्छा इलाज मिलेगा और लोग बाहर आने-जाने की परेशानी से बचेंगे.