ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: ईट भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत

श्रीगंगानगर के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा पर काम करने वाले व्यक्ति की बीते गुरुवार देर शाम को मौत हो गई थी. वहीं फिलहाल इस मामले में पुलिस उसके मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, श्रीगंगानगर समाचार, Sri-Ganganagar news
ईट भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में हुई मौत
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 9:48 AM IST

श्रीगंगानगर. रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा पर काम करने वाले व्यक्ति की बीते गुरुवार देर शाम को मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक रमेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के शव को श्रीविजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

वहीं थाना प्रभारी सूरजीत कुमार ने बताया कि 59 जीबी के समीप आरकेडी ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले रमेश नामक मजदूर की मौत हो गई. बता दें कि मृतक रायबरेली उत्तर प्रदेश का निवासी है, और वह पिछले काफी दिनों से यहां ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य कर रहा था. वहीं मजदूर की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है. फिलहाल इस मामलें में पुलिस उसके मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: सतीश पूनिया का गाड़िया लोहार परिवारों ने जताया आभार, विधानसभा में स्थाई रूप से बसाने का उठाया था मुद्दा

वहीं घटना में तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस थाना रामसिंहपुर पहुंचे. वहीं मृतक के भाई महेश कुमार ने ह्त्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही मृतक के भाई ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देकर मेडिकल बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की है.

वहीं मृतक के भाई महेश कुमार ने ईंट भट्टा मालिक किरणजोत सिंह और मूनिम इंद्राज पर रमेश कुमार के साथ डन्डों से मारपीट करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले में ईंट भट्टा यूनियन से जुड़े सदस्यों ने रामसिंहपुर थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.

श्रीगंगानगर. रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर कार्य करने वाले मजदूर की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ईंट भट्ठा पर काम करने वाले व्यक्ति की बीते गुरुवार देर शाम को मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मृतक रमेश कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के शव को श्रीविजयनगर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है.

वहीं थाना प्रभारी सूरजीत कुमार ने बताया कि 59 जीबी के समीप आरकेडी ईंट भट्टे पर कार्य करने वाले रमेश नामक मजदूर की मौत हो गई. बता दें कि मृतक रायबरेली उत्तर प्रदेश का निवासी है, और वह पिछले काफी दिनों से यहां ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य कर रहा था. वहीं मजदूर की मौत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है. फिलहाल इस मामलें में पुलिस उसके मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: सतीश पूनिया का गाड़िया लोहार परिवारों ने जताया आभार, विधानसभा में स्थाई रूप से बसाने का उठाया था मुद्दा

वहीं घटना में तब नया मोड़ आ गया जब पुलिस थाना रामसिंहपुर पहुंचे. वहीं मृतक के भाई महेश कुमार ने ह्त्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके साथ ही मृतक के भाई ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देकर मेडिकल बोर्ड बनाकर पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की है.

वहीं मृतक के भाई महेश कुमार ने ईंट भट्टा मालिक किरणजोत सिंह और मूनिम इंद्राज पर रमेश कुमार के साथ डन्डों से मारपीट करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं इस मामले में ईंट भट्टा यूनियन से जुड़े सदस्यों ने रामसिंहपुर थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.