ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: नई धान मंडी में गेहूं का उठाव धीमा - श्रगंगानगर के नई धान मंडी में गेहूं का सप्लाई धीमा

श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय की नई धान मंडी में सरकारी खरीद के गेहूं के कट्टों का उठाव अभी भी अपेक्षित गति नहीं पकड़ पाया है. जिसके चलते धान मंडी में गेहूं के कट्टे जगह-जगह अटे हुए हैं. मंडी में लगभग ढाई लाख से अधिक गेहूं के कट्टे पड़े हैं.

Sriganganagar news, Wheat Supply Slow support price purchase
श्रगंगानगर के नई धान मंडी में गेहूं का सप्लाई धीमा
author img

By

Published : May 28, 2020, 2:30 PM IST

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय की नई धान मंडी में सरकारी खरीद के गेहूं के कट्टों का उठाव अभी भी अपेक्षित गति नहीं पकड़ पाया है. जिसके चलते धान मंडी में गेहूं के कट्टे जगह-जगह अटे हुए हैं. मंडी में लगातार उठाव नहीं होने से कई ब्लॉकों में कटे अभी भी बड़ी संख्या में रखे हुए हैं. इस बीच कृषि उपज मंडी समिति ने गेहूं के अलावा बाकी कृषि जिंसों की ट्रॉलियों पर लगाई पाबंदी एक बार हटा दी है.

श्रगंगानगर के नई धान मंडी में गेहूं का सप्लाई धीमा

अब गेहूं की ट्रॉलियां निर्धारित संख्या में ही पूर्व की तरह मंगवाई जा सकेगी. यह भी स्पष्ट किया गया है कि गेहूं, सरसों, जौ, चना को मंगवाने के लिए ई-पास की अनिवार्यता बनी रहेगी. धान मंडी में कृषि जिंसों की आवक अधिक होने और सरकारी खरीद के गेहूं का उठाव धीमा होने के कारण अब व्यवस्था बिगड़ने लगी है. मंडी में लगभग ढाई लाख से अधिक बैग सरकारी खरीद की गेहूं के पड़े हैं और एक लाख बैग खरीदी हुई गेहूं के भरे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किसानों की बहुत बड़ी भूमिका होगीः केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

इसके अलावा लाखों क्विंटल गेहूं की किसानों ने ढेरियां लगा रखी है और बेचने के लिए नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. एफसीआई के पास मंडी में बारदाना कम पड़ने के कारण गेहूं की खरीद एक बार रोक दी गई थी, लेकिन अब फिर से शुरू कर दी गई है. कच्चा आढ़तिया जिला अध्यक्ष ने बताया कि मंडी में उठाव और तेज किया जाना चाहिए.

श्रीगंगानगर. जिला मुख्यालय की नई धान मंडी में सरकारी खरीद के गेहूं के कट्टों का उठाव अभी भी अपेक्षित गति नहीं पकड़ पाया है. जिसके चलते धान मंडी में गेहूं के कट्टे जगह-जगह अटे हुए हैं. मंडी में लगातार उठाव नहीं होने से कई ब्लॉकों में कटे अभी भी बड़ी संख्या में रखे हुए हैं. इस बीच कृषि उपज मंडी समिति ने गेहूं के अलावा बाकी कृषि जिंसों की ट्रॉलियों पर लगाई पाबंदी एक बार हटा दी है.

श्रगंगानगर के नई धान मंडी में गेहूं का सप्लाई धीमा

अब गेहूं की ट्रॉलियां निर्धारित संख्या में ही पूर्व की तरह मंगवाई जा सकेगी. यह भी स्पष्ट किया गया है कि गेहूं, सरसों, जौ, चना को मंगवाने के लिए ई-पास की अनिवार्यता बनी रहेगी. धान मंडी में कृषि जिंसों की आवक अधिक होने और सरकारी खरीद के गेहूं का उठाव धीमा होने के कारण अब व्यवस्था बिगड़ने लगी है. मंडी में लगभग ढाई लाख से अधिक बैग सरकारी खरीद की गेहूं के पड़े हैं और एक लाख बैग खरीदी हुई गेहूं के भरे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- भारत को आत्मनिर्भर बनाने में किसानों की बहुत बड़ी भूमिका होगीः केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

इसके अलावा लाखों क्विंटल गेहूं की किसानों ने ढेरियां लगा रखी है और बेचने के लिए नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. एफसीआई के पास मंडी में बारदाना कम पड़ने के कारण गेहूं की खरीद एक बार रोक दी गई थी, लेकिन अब फिर से शुरू कर दी गई है. कच्चा आढ़तिया जिला अध्यक्ष ने बताया कि मंडी में उठाव और तेज किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.