रायसिंह नगर (श्रीगंगानगर). यह खबर उन माता-पिता के लिए चिंता का सबब हो सकती है, जो अपने नाबालिग बच्चों को एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने के लिए देते हैं या दिए हैं. दरअसल, मामला कुछ ऐसा है कि, सिर्फ और सिर्फ मोबाइल फोन के जरिए अश्लील वीडियो देखकर एक 12 साल के नाबालिग बच्चे ने, 6 साल की नाबालिग बच्ची के साथ रेप कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने बच्चे को निरुद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
अब मामला समझिए?
दरअसल, श्रीगंगानगर जिले में आने वाले रायसिंह नगर एरिया में बीते करीब 4 दिन पहले 6 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. घटना के बाद परिजनों ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया. उसके बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल की और मामला सही पाया गया. फिर पुलिस ने नाबालिग को तुरंत निरुद्ध कर लिया. जांच अधिकारी आरपीएस रोहित सांखला की माने तो, नाबालिग बच्चे से पूछताछ में पता चला कि वह पोर्न वीडियो देखता था, जिसकी लत के कारण उसने इतना बड़ा कदम उठाया.
यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगर: 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी निकला नाबालिग
फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ के बाद उसे किशोर न्यायालय श्रीगंगानगर में पेश किया. यहां पर पूरे मामले पर सुनवाई के बाद किशोर न्यायालय ने नाबालिग बच्चे को बाल सुधार गृह (Juvenile Home) भेज दिया. हालांकि, जांच अधिकारी ने यह भी बताया कि, नाबालिग काफी समय से मोबाइल में अश्लील क्लिप देखता था. इससे बाद उसने मासूम को अकेली देखकर उसके साथ वारदात कर डाली. उन्होंने बताया, अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल देने के साथ-साथ पूरी निगरानी रखें.