सादुलशहर (श्रीगंगानगर). कस्बे के गांव जोगीवाला के वाटर वर्क्स में पानी को शुद्ध करने वाले फिल्टर प्लांट पिछले 7 महिने से खराब पड़े हैं. जिसके चलते ग्रामीण को गंदा पानी सप्लाई हो रहा है.
ग्रामीणों के मुताबिक पिछले कुछ महिने से वाटर वर्क्स के फिल्टर खराब पड़े हैं. जो डिग्गियां लगी हैं, उनमें से आधी टूट चुकी हैं और काफी समय से डिग्गियों की सफाई भी नहीं की गई है. जिससे इनमें काई जमा हो गई है.
यह भी पढ़ें- जयपुर : 2 तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद
ग्रामीणों ने बताया, कि वाटर वर्क्स के चारों तरफ दीवार भी नहीं बनाई गई है. जानवर यहां मांस लाकर पानी में छोड़कर जा रहे हैं. जिससे पानी पीने योग्य नहीं बचा है. इसके अलावा दूषित पानी पीने से पेट संबंधित बीमारियां भी हो रही हैं.
पंचायत समिति के सदस्य सुखदीप सिंह के मुताबिक वाटर वर्क्स के हालात के बारे में कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाया है. इसके बाबजूद भी प्रशासन ओर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा, कि अगर समय रहते इसका हल नहीं निकाला गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपना सकते हैं.