सूरतगढ़(श्रीगंगानगर). सिटी पुलिस ने बड़ोपल सड़क मार्ग पर किशनपुरा आबादी के निकट मंगलवार को 2 जनों को 75 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त की है.
सीआई रामकुमार लेघा ने बताया कि सुबह गश्त के दौरान किशनपुरा आबादी के निकट बाइक पर सवार 2 जने आबादी क्षेत्र की ओर से आ रहे थे. बाइक सवार पुलिस को देखकर घबरा गए और भागने का प्रयास किया. पुलिस टीम के हवलदार सुखबीर सिंह, जयपाल सिंह, कांस्टेबल देवीलाल, दिनेश कुमार, हनुमानराम और नियामत ने पीछा कर बाइक सवार 2 जनों को पकड़ लिया.
तलाशी लेने के पर उनके कब्जे से 75 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम यूसुफ (50) पुत्र अमीन खान निवासी वार्ड नंबर 14 व अरविंद्र उर्फ रवि(23) पुत्र बख्तावर सिंह निवासी अलीकां पुलिस थाना डबवाली(सिरसा) का रहने वाला बताया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तर कर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है. वहीं, दर्ज केस की जांच सदर एसएचओ पवन कुमार को सौंपी है. एसएचओ ने बताया कि आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा.
पढ़ें- पुलिस अधीक्षक की फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी
दिल्ली से बस में आया पार्सल, स्टेबलाइजर में छुपाकर ला रहे थे
जानकारी के अनुसार आरोपी यूसुफ और रवि ने प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को बताया कि स्मैक दिल्ली से सूरतगढ़ बस में पार्सल के रुप में आई. दिल्ली निवासी प्रवीण कुमार ने दिल्ली से स्टेबलाइजर के अंदर मोबाइल के डिब्बे में स्मैक रखकर पार्सल करवाया था. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो हरे रंग के थैले में स्टेबलाइजर के अंदर रखे खाली मोबाइल के डिब्बे से स्मैक बरामद हुई.
आरोपी क्षेत्र में ही स्मैक बेचने और स्वयं पीने के आदी हैं. आरोपी युसुफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में पूर्व में भी केस दर्ज है. आरोपियों ने बताया कि स्मैक दिल्ली से 1 लाख रुपए में खरीदी थी, जो मिलावट करने के बाद करीब 2 लाख रुपए में नशा करने वालों को बेचते थे.