ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी नहर में भाई को डूबता देख दूसरे भाई ने लगाई छलांग, एक को बचाया, दूसरा बहा

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 5:17 PM IST

श्रीगंगानगर के इंदिरा गांधी नहर में दो सगे भाईयों के डूबने का मामला सामने आया है. हालांकि, एक बच्चे को बचा लिया गया है. जबकि दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है.

Indira Gandhi Canal in Sriganganagar
इंदिरा गांधी नहर में दो सगे भाईयों के डूबने का मामला

श्रीगंगानगर. जिले में रविवार को बकरियां चराने गए दो बच्चे इंदिरा गांधी नहर में डूबने लगे. पास में ही गुजर रहे एक राहगीर ने एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि, दूसरे बच्चे की तलाश जारी है. मामला श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रावलामंडी का है. यहां इंदिरा गांधी नहर के किनारे दो सगे भाई (एक 8 साल का और दूसरा 12 साल) काबकरियां चराने गए थे. बकरियां चराने के दौरान एक भाई नहर में पानी पीने के लिए उतरा, लेकिन उसका पैर फिसल गया. वह पानी में डूबने लगा. दूसरा भाई उसे बचाने आया लेकिन वह भी पानी में डूबने लगा.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में आर्मी के पैराशूट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकओवर के दौरान सैन्य अधिकारी रहे मौजूद

एक बच्चे को बचा पाया राहगीर: नहर के पास से गुजर रहे एक राहगीर ने दोनों को बचाने की कोशिश की. जिसमें एक बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरा बच्चा पानी के बहाव में बह गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस थाना प्रभारी आलोक सिंह और तहसीलदार पहुंचे. प्रशासन ग्रामीणों की मदद से बच्चे की तलाश कर रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि नहर में जाल लगाकर बच्चे की तलाश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि नहर में पानी के बहाव के साथ लापते हुए बच्चे की तलाश के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. इसमें स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. साथ ही अन्य साधनों और गोताखोरों की मदद से भी बच्चे का पता लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद से नगर के पास भारी संख्या में भीड़ जुट गई है. फिलहाल, अभी तक बच्चे के परिजनों के बारे में पता नहीं चल पाया है, पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है, ताकि घटना की सूचना दी जा सके.

श्रीगंगानगर. जिले में रविवार को बकरियां चराने गए दो बच्चे इंदिरा गांधी नहर में डूबने लगे. पास में ही गुजर रहे एक राहगीर ने एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया. जबकि, दूसरे बच्चे की तलाश जारी है. मामला श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रावलामंडी का है. यहां इंदिरा गांधी नहर के किनारे दो सगे भाई (एक 8 साल का और दूसरा 12 साल) काबकरियां चराने गए थे. बकरियां चराने के दौरान एक भाई नहर में पानी पीने के लिए उतरा, लेकिन उसका पैर फिसल गया. वह पानी में डूबने लगा. दूसरा भाई उसे बचाने आया लेकिन वह भी पानी में डूबने लगा.

पढ़ें: श्रीगंगानगर में आर्मी के पैराशूट की इमरजेंसी लैंडिंग, टेकओवर के दौरान सैन्य अधिकारी रहे मौजूद

एक बच्चे को बचा पाया राहगीर: नहर के पास से गुजर रहे एक राहगीर ने दोनों को बचाने की कोशिश की. जिसमें एक बच्चे को बाहर निकाल लिया गया, जबकि दूसरा बच्चा पानी के बहाव में बह गया. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस थाना प्रभारी आलोक सिंह और तहसीलदार पहुंचे. प्रशासन ग्रामीणों की मदद से बच्चे की तलाश कर रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि नहर में जाल लगाकर बच्चे की तलाश की जा रही है.

उन्होंने कहा कि नहर में पानी के बहाव के साथ लापते हुए बच्चे की तलाश के लिए प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. इसमें स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. साथ ही अन्य साधनों और गोताखोरों की मदद से भी बच्चे का पता लगाया जा रहा है. इस घटना के बाद से नगर के पास भारी संख्या में भीड़ जुट गई है. फिलहाल, अभी तक बच्चे के परिजनों के बारे में पता नहीं चल पाया है, पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है, ताकि घटना की सूचना दी जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.