ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर में पेट्रोल पंप मालिक से लूट मामले में दो गिरफ्तार

श्रीगंगानगर में पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारकर लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Sriganganagar loot, Sriganganagar news
श्रीगंगानगर लूट मामले में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:30 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर के मुखर्जीनगर में पेट्रोल पंप मालिक से लूट की वारदात हुई थी. इस वारदात के 36 घंटे बाद ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पहले पेट्रोल पंप पर काम कर चुका है.

पुलिस ने बताया कि भाटिया पेट्रोल पंप मालिक को अज्ञात दो व्यक्ति उनके घर के आगे गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए. जिसके बाद डीएसटी टीम और अलग-अलग टीमें अज्ञात आरोपियों की पहचान और तलाश में जुट गई.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा गैंग रेप मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ पेश की चालान

पुलिस ने पीड़ित के पेट्रोल पंप से घटनास्थल तक के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसके बाद पुलिस की गठित टीमों ने वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्धों को चिन्हित किया जाकर तलाश शुरू की. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने और षड्यंत्र में शरीक आरोपी मोहित उर्फ गोरिया पुत्र विनोद कुमार, मोनू पुत्र राजू सैन उम्र 18 साल 6 माह निवासी सुखवन्त सिनेमा के पास पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में कई जानकारी मिली है. आरोपियों से पता चला कि बदमाशों ने संजय भाटिया की रैकी की. फिर संजय भाटिया की लोकेशन दी गयी और इनके द्वारा भाटिया की कार का पीछा करते हुए मुख्य अभियुक्तों को पल-पल की जानकारी दी गई. वारदात में शामिल 3 अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफतार एक आरोपी मोनू पहले भी इसी पेट्रोल पंप पर काम कर चुका है.

श्रीगंगानगर. शहर के मुखर्जीनगर में पेट्रोल पंप मालिक से लूट की वारदात हुई थी. इस वारदात के 36 घंटे बाद ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक पहले पेट्रोल पंप पर काम कर चुका है.

पुलिस ने बताया कि भाटिया पेट्रोल पंप मालिक को अज्ञात दो व्यक्ति उनके घर के आगे गोली मार दी और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए. जिसके बाद डीएसटी टीम और अलग-अलग टीमें अज्ञात आरोपियों की पहचान और तलाश में जुट गई.

यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा गैंग रेप मामले में पुलिस ने महज 48 घंटे में आरोपियों के खिलाफ पेश की चालान

पुलिस ने पीड़ित के पेट्रोल पंप से घटनास्थल तक के संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसके बाद पुलिस की गठित टीमों ने वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्धों को चिन्हित किया जाकर तलाश शुरू की. पुलिस ने वारदात को अंजाम देने और षड्यंत्र में शरीक आरोपी मोहित उर्फ गोरिया पुत्र विनोद कुमार, मोनू पुत्र राजू सैन उम्र 18 साल 6 माह निवासी सुखवन्त सिनेमा के पास पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की ओर से पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में कई जानकारी मिली है. आरोपियों से पता चला कि बदमाशों ने संजय भाटिया की रैकी की. फिर संजय भाटिया की लोकेशन दी गयी और इनके द्वारा भाटिया की कार का पीछा करते हुए मुख्य अभियुक्तों को पल-पल की जानकारी दी गई. वारदात में शामिल 3 अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफतार एक आरोपी मोनू पहले भी इसी पेट्रोल पंप पर काम कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.