श्रीगंगानगर. करणपुर कस्बे में बुधवार को रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. सूचना मिलने पर जीआरपी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. मृतक के पहने कपड़ों से उसकी पहचान भी हो गई है. पुलिस ने बताया कि कस्बे में बिजली घर के सामने सुबह रेलवे लाइनों पर एक व्यक्ति का शव मिला है, इसके पहने कपड़ों में आधार कार्ड व लाइसेंस आदि सामान मिला था. इससे उसकी पहचान लियाकत अली उम्र 34 वर्ष निवासी शेरपुरा छतरगढ़ जिला बीकानेर के रूप में हुई है.
मृतक ट्रक चालक था और बजरी का ट्रक लेकर करणपुर कस्बे में आया हुआ था. जानकारी के अनुसार ट्रक को खड़ा करके रेलवे लाइनों की तरफ गया था. उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. शाम तक लियाकत अली के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की रेल की चपेट में आने का मामला संदिग्ध है. इसके लिए घटनास्थल के आसपास लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि लियाकत अली सूरतगढ़ से गंगानगर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आया था. ट्रक का खलासी भी मौके से गायब है. जिसकी तलाश की जा रही है. फिलहाल ट्रक चालक का रेल से कटने का मामला पूरी तरह से संदिग्ध है.