श्रीगंगानगर. ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की जयपुर में अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर हुई वार्ता में सरकार की ओर से शीघ्र ही सकारात्मक निर्णय का आश्वासन मिलने के बाद राजस्थान खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से वार्ता में व्यापारियों की मांग पूरी करने का आग्रह किया. इस पर मुख्यमंत्री ने पहले हड़ताल खोलने के लिए कहा.
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हड़ताल खुलने के बाद सरकार इस मामले में सकारात्मक निर्णय लेगी. इसके बाद बुधवार को श्रीगंगानगर की अनाज मंडी में व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों ने हड़ताल को प्रतिष्ठा का प्रश्न न बनाने की बात कहते हुए हड़ताल एक बार स्थगित करने का ऐलान किया. ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार ने व्यापारियों की मांगों पर ध्यान देने की बात कहते हुए आश्वासन दिया है. लेकिन फिर भी सरकार ने व्यापारियों की मांगे नहीं मानी तो व्यापारी फिर से हड़ताल पर जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः आर्थिक मंदी से निपटने के लिए बैंक पूरी तरह तैयार हैः दलजीत सिंह
कच्चा आड़तिया संघ अध्यक्ष के कहने पर व्यापारी नेता हनुमान गोयल ने हड़ताल खोलने की घोषणा कर दी. बैठक में ट्रेडर्स एसोसिएशन संघ से जुड़े व्यापारी शामिल रहे. राजस्थान खाद्य प्रदार्थ के हनुमानगढ़ गंगानगर अध्यक्ष हनुमान गोयल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने जयपुर में हड़ताल खुलने के चंद घंटों के दौरान मुख्यमंत्री से आदेश जारी होने के संकेत दिए हैं. इस बीच गेहूं की निजी खरीद का काम शुरू हो गया है.
बुधवार को हड़ताल खुलने के साथ ही कृषि उपज मंडी समिति सचिव लाजपत राय खुराना ने जौ की बोली लगाकर व्यापारियों से जिंसों की खरीद का काम भी शुरू करवा दिया. उन्होंने बताया की बुधवार को किसान करीब 645 किवनटल मंडी में जींस लेकर आए हैं. बोली के दौरान जौ के भाव 1300 से अधिक, गेहूं का भाव 1900 सौ व सरसों का भाव 4 हजार रुपए तक रहा.