श्रीगंगानगर. मौसम खुलते ही एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से टिड्डी दल का जिले की फसलों पर हमला हुआ है. पाकिस्तान से लगातार भारतीय सीमा में आ रहा टिड्डी दल इस बार सीमावर्ती गज सिंहपुर और श्रीकरणपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में आया है. टिड्डियों का दल गज सिंहपुर की तरफ से उड़ता हुआ आया और पदमपुर से पहले 31 बीबी के पास बीबी-ए-माइनर के किनारे पेड़ों और खेतों में खड़ी फसलों पर बैठ गया.
बड़ी संख्या में टिड्डी दल आने से जिले में कृषि अधिकारियों ने एक बार फिर टिड्डियों के दल पर नियंत्रण करने के लिए प्रयास शुरू किए हैं. वहीं सीमावर्ती करणपुर क्षेत्र के आसपास टिड्डी दल आने से किसानों में हड़कंप मचा हुआ है.
शुक्रवार को टिड्डी दल आने से एक और जहां पाकिस्तान से सटे श्रीकरणपुर के खेतों में खड़ी फसलों को टिड्डियों ने चट कर दिया. वहीं किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी नजर आने लगी हैं. कृषि विभाग के अधिकारियों, स्टाफ सदस्यों और टीडी मंडल के अधिकारियों ने सूचना पाकर मौका मुआयना कर दमकल की 2 गाड़ियां दवाओं के साथ पानी भरकर मौके पर पहुंचाकर छिड़काव शुरू किया.
टिड्डी दल आने से किसानों ने टिड्डियों को रोकने के लिए अपने स्तर पर भी छिड़काव शुरू कर रखा है. वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को सलाह दी है कि वे स्प्रे करके टिड्डियों का नियंत्रण कर सकते हैं.
पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने PM मोदी से समक्ष उठाया टिड्डी अटैक का मामला, किसानों को राहत दिलाने की मांग
बता दें पाकिस्तान से लगातार आ रही टिड्डी जिले के किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन चुकी है. वहीं टिड्डियों से नुकसान हुई फसलों का सर्वे अभी तक शुरू नहीं होने से किसान इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि उन्हें मुआवजा कब तक मिलेगा. ऐसे में टिड्डियों से फसल खराब होने से किसानों के सामने एक बार फिर बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है.