श्रीगंगानगर. जिले के डीएवी कॉलेज में तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी म्यूज 2019 का आयोजन हुआ. जिसका शुभारंभ पूर्व विधायक व कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सहारण ने किया. प्रदर्शनी में कॉलेज के 40 छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न शैली के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं.
इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में आखिरी दिन श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि यह पहली बार हो रहा है कि इस आयोजन में हनुमानगढ़ जिले के भी बच्चे भाग लेंगे. जिनकी संख्या चार हजार के करीब पहुंच सकती है. कार्यक्रम संयोजक सोनिया कंसल ने बताया कि चित्रकारों ने राजस्थान के कल्चर को अपनी पेंटिंग में दिखाया है. वहीं वेस्ट मटेरियल से बहुत सारी नए-नए आकृतियां तैयार की गई है. साथ ही प्रदर्शनी में चित्रकारों ने कल्चर के मुताबिक अपनी कला का प्रदर्शन किया है.
यह भी पढे़ं. अनुदानित स्कूल का रिकॉर्ड गायब होने पर Action में दिखा शिक्षा विभाग
कलाकारों ने मौसम के बदलाव के अनुसार अपनी चित्रकारी से पेड़-पौधों की आकृतियां बनाकर उनका महत्व बताया है. इस प्रदर्शनी में 3D पेंटिंग का भी प्रदर्शनी में काफी बोलबाला नजर आया. प्रदर्शनी में 60 से अधिक चित्रकारों ने अपनी चित्रकारी से कैनवास पर भावनाएं उकेरने का काम किया है. कला प्रदर्शनी के अंतर्गत विद्यार्थियों ने कला के विविध रंगों का समावेश अपनी ब्रश के माध्यम से कैनवास पर किया है. कालाकारों ने विविध शैली मधुबनी, अमूर्तकला, वस्तु चित्रण, शिल्प कला आधुनिक कैलीग्राफी फोटोग्राफी इत्यादि माध्यम से अपने स्वप्न बिम्ब को दर्शाने का कार्य किया है. इस कार्यक्रम में 3D रंगोली का भी निर्माण किया गया है.
यह भा पढ़ें. श्रीगंगानगर में डेंगू का कहर, 4 मरीजों में हुई पुष्टि
पूर्व विधायक संतोष सहारण ने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी लगने से कार्टूनिस्ट और चित्रकारों में अपनी प्रदर्शनी को लेकर और ज्यादा रुचि पैदा होगी. कार्टूनिस्ट अपनी भावनाओं और समाज में घटित घटनाओं को कार्टून और चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित कर सकेंगे. कार्यक्रम में समिति निदेशक डा. आरएस पूनिया, प्रबंधक हरिराम कुकणा, डीएवी कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर मीनू पुनिया, कार्यक्रम की संयोजक सोनिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें.