ETV Bharat / state

सूरतगढ़ में चोरों ने घर को बनाया निशाना, लूटे लाखों रुपए के सोने-चांदी - मजदूरों का आंदेलन खत्म

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में बीते गुरुवार को चोरों ने घर पर धावा बोला. जहां चोरों ने घर से लाखों रुपए की चोरी की. ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चोरों ने घर में की चोरी, Burglars steal the house
चोरों ने घर में की चोरी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:09 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार को चोरों ने घर को निशाना बनाया. जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने सहित 60 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए. वहीं घर के लोग जब सुबह उटे तो कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था और संदूकें गायब थी.

जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे थाने में सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल राज कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से वारदात की जानकारी ली. पुलिस ने मकान मालिक संदीप की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट में बताया कि परिवार घर में सोया हुआ था. उसी दौरान अज्ञात चोरों ने 2 संदूकों के ताले तोड़कर एक जोड़ी टॉपस, एक जोड़ी झुमके, एक गले की कंठी, एक टीका, 4 कोका, 3 जोड़ी बाली, 5 चांदी की पाजेब और 60 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए.

मजदूरों का आंदेलन खत्म

सूरतगढ़ के निजी सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों का 9 दिन से जारी आंदोलन शुक्रवार को 5 सूत्री मांगों पर प्रबंधन के साथ सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया. बता दें कि मजदूरों ने पिछले दिनों प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने पर फैक्ट्री को जाने वाली सड़क को जाम कर फैक्ट्री का उत्पादन ठप करने की घोषणा की थी

इस पर प्रशासन की पहल पर प्रबंधन और श्रमिकों की दो दौर में वार्ता हुई. पहले दौर में स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा वार्ता कर धरना समाप्त की पहल की गई, लेकिन बाहर बैठे मजदूरों ने इसे मानने से इनकार कर दिया. दोपहर 3 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आंदोलनकारी श्रमिक नेताओं की फैक्टरी अधिकारियों के साथ फैक्ट्री परिसर में दूसरे दौर की वार्ता शुरू हुई, जो साढ़े तीन घंटे चली. इसमें श्रमिकों की मांगों को लेकर लंबी चर्चा होने पर सहमति बनी.

पढ़ेंः अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं मानुषी छिल्लर

इन मांगों पर बनी सहमति

मजदूरों के 5 सूत्रीय मांगों के तहत 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने पर डबल ओवरटाइम देने पर सहमति हुई. इसके अलावा स्थानांतरित किए 10 मजदूरों को वापस नौकरी पर रखने, रेस्ट टाइम की पेमेंट कटौती बंद करने, पिछले बकाया का श्रम विभाग द्वारा जांच के बाद पूरा भुगतान करने पर सहमति हुई. इसके साथ ही धरना प्रदर्शन के दौरान सीमेंट प्रबंधक द्वारा करवाए गए मुकदमों को वापस लेने पर भी सहमति बनने पर श्रमिक नेताओं ने आंदोलन समापत करने की घोषणा की.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में गुरुवार को चोरों ने घर को निशाना बनाया. जहां चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने सहित 60 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ले गए. वहीं घर के लोग जब सुबह उटे तो कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था और संदूकें गायब थी.

जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे थाने में सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल राज कुमार मौके पर पहुंचे और परिवार वालों से वारदात की जानकारी ली. पुलिस ने मकान मालिक संदीप की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट में बताया कि परिवार घर में सोया हुआ था. उसी दौरान अज्ञात चोरों ने 2 संदूकों के ताले तोड़कर एक जोड़ी टॉपस, एक जोड़ी झुमके, एक गले की कंठी, एक टीका, 4 कोका, 3 जोड़ी बाली, 5 चांदी की पाजेब और 60 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गए.

मजदूरों का आंदेलन खत्म

सूरतगढ़ के निजी सीमेंट फैक्ट्री के मजदूरों का 9 दिन से जारी आंदोलन शुक्रवार को 5 सूत्री मांगों पर प्रबंधन के साथ सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया. बता दें कि मजदूरों ने पिछले दिनों प्रशासन की मौजूदगी में फैक्ट्री अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने पर फैक्ट्री को जाने वाली सड़क को जाम कर फैक्ट्री का उत्पादन ठप करने की घोषणा की थी

इस पर प्रशासन की पहल पर प्रबंधन और श्रमिकों की दो दौर में वार्ता हुई. पहले दौर में स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा वार्ता कर धरना समाप्त की पहल की गई, लेकिन बाहर बैठे मजदूरों ने इसे मानने से इनकार कर दिया. दोपहर 3 बजे प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में आंदोलनकारी श्रमिक नेताओं की फैक्टरी अधिकारियों के साथ फैक्ट्री परिसर में दूसरे दौर की वार्ता शुरू हुई, जो साढ़े तीन घंटे चली. इसमें श्रमिकों की मांगों को लेकर लंबी चर्चा होने पर सहमति बनी.

पढ़ेंः अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं मानुषी छिल्लर

इन मांगों पर बनी सहमति

मजदूरों के 5 सूत्रीय मांगों के तहत 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने पर डबल ओवरटाइम देने पर सहमति हुई. इसके अलावा स्थानांतरित किए 10 मजदूरों को वापस नौकरी पर रखने, रेस्ट टाइम की पेमेंट कटौती बंद करने, पिछले बकाया का श्रम विभाग द्वारा जांच के बाद पूरा भुगतान करने पर सहमति हुई. इसके साथ ही धरना प्रदर्शन के दौरान सीमेंट प्रबंधक द्वारा करवाए गए मुकदमों को वापस लेने पर भी सहमति बनने पर श्रमिक नेताओं ने आंदोलन समापत करने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.