सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले में सोमवार को सिटी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 10 बाइक भी बरामद की है. आरोपी अलवर से चोरी की बाइक खरीद कर लाते थे और उनके फर्जी आरसी, बीमा और नंबर बनाकर बेच देते थे.
डीएसपी विद्याप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात से एक बाइक बरामद की थी, जिस पर शक था कि बाइक चोरी की है. इस पर एएसआई धमेंद्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सुखबीर सिंह, जयपाल, कांस्टेबल इंद्राज पूनिया और रमेश की टीम गठित की. पुलिस ने रतनुपरा निवासी सुनील स्वामी, वार्ड नंबर 9 निवासी विनोद ज्याणी और भगवानसर सन्नी कुमार का बाइक बेचते हुए गिरफ्तार किया था.
पढ़ें- प्रदेश में शुरू हुआ कोरोना जागरूकता अभियान, सीएम गहलोत ने की वर्चुअल लॉन्चिंग
बता दें कि टीम ने विभिन्न जगह छापेमारी कर 11 बाइक बरामद की है. आरोपी तीनों युवक अलवर निवासी मकबूल पुत्र साहबदीन निवासी दोंगड़ी का बास (गोविंदगढ़) से बाइक खरीद कर लाते थे. विद्याप्रकाश ने बताया कि आरोपी एक कार गोविंदगढ़ से लेकर आए और उसका सामान निकालकर उसे कबाड़ी को बेच दिया.
पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 24 जून तक रिमांड पर लिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोर गिरोह में पार्षद पुत्र भी शामिल है जो बाइक चोरी के लिए आरोपियों को फाइनेंस की राशि देता था.
नगर परिषद कर्मचारी यूनियन ने सामूहिक अवकाश पर जाने की दी चेतावनी
नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले कर्मचारी यूनियन ने सभापति के नाम जारी पत्र में 10 मांगे रखी है. यूनियन पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर 24 घंटे में मांग पूरी नहीं होने पर सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है.
यूनियन का आरोप है कि कोविड-19 के साथ-साथ नगर परिषद की ड्यूटी पर उन्हें निलंबित व नोटिस जारी करके सम्मान दिया जा रहा है. इससे कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है. कर्मचारियों ने ज्ञापन में विभागीय जांच प्रकरणों को तुरंत निरस्त करने, निलंबन वापस लेने, मानसिक प्रताड़ना नहीं देने सहित विभिन्न मुद्दों का समाधान करने की बात कही है.