ETV Bharat / state

13 हजार 850 फीट ऊंचाई पर सार पास ट्रेक पर कार्मिकों ने लहराया तिरंगा, नशे से दूर रहने का दिया संदेश - Rajasthan hindi news

नशे से दूर रहने का संदेश देने को लेकर जिले के 6 कार्मिकों ने 13 हजार 850 फीट ऊंचाई पर स्थित सार पास ट्रेक पर (workers hoisted national Flag at the Saar Pass trek) तिरंगा लहराया है. कार्मिकों ने सात दिनों में ये ऊंचाई तय की है.

workers hoisted national Flag at the Saar Pass trek
सार पास दर्रा पर कार्मिकों ने लहराया तिरंगा
author img

By

Published : May 14, 2022, 4:40 PM IST

श्रीगंगानगर. युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सार पास ट्रेक 2022 के एसपी ग्रुप-2 ने सफलतापूर्वक चढ़ाई करते हुए 13850 फीट की ऊंचाई (workers hoisted national Flag at the Saar Pass trek) पर तिरंगा लहराया. नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवन जीने के संदेश को लेकर जिले के 6 कार्मिकों ने ग्रुप में भाग लिया. दल में शामिल हुए अलग अलग विभागों के जिले के 6 कार्मिकों ने सात दिनों में 13850 फीट की ऊचांई आसानी से पूरी की. राजस्थान राज्य की तरफ से ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने वालों की संख्या कम रहने के कारण उन्हें जागरूक करने के लिए इन कार्मिकों ने इस आयोजन में भाग लिया.

दल में केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी शामिल रहते हैं. ग्रुप-2 में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें श्रीगंगानगर जिले के अवनीश डेलू के नेतृत्व में अंकुश, दिनेश, धमेन्द्र बिश्नोई, जसविन्द्र व योगी सहित छः ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम का बेस कैम्प मणिकरण था जहां से प्रतिभागियों ने यात्रा प्रारम्भ की एवं 7 दिन तक ग्राहण, मिन थाच, नगारू, बिसकेरी, भंडक थाच और बरसैनी कैम्प से होते हुए यात्रा का मुख्य आर्कषण बर्फ से ढका सार पास दर्रा पार किया.

पढ़ें. पर्वतारोही भुवन के हौसलों से बौना साबित हुआ माउंट एल्ब्रस, जानिए कामयाबी की कहानी

ट्रेकिंग में शामिल होने के लिए सरकार की तरफ से कर्मचारियों को विशेष अवकाश दिया जाता है. सरकार की ओर से कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के आयोजन में शामिल होने की छूट दी जाती है.ट्रैकिंग में भाग लेने वाले सदस्यों का एक दिन तक अभ्यास करवाया जाता है जिसके बाद अगले दिन फिटनेस चेक करने के बाद चढ़ाई शुरू करवाई जाती है. इस दौरान तीन कर्मचारी फिट नहीं होने के कारण आधे रास्ते से बेस कैंप वापिस आ गए. जिले से गए कार्मिकों के दल की अगुवाई कर रहे अवनीश डेलू ने बताया कि पहाड़ों पर ट्रेकिंग में अब राजस्थान के युवा भी बढ़ चढ़कर रुचि लेने लगे हैं. इस यात्रा में चूरू, बीकानेर सहित राजस्थान से कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

श्रीगंगानगर. युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित सार पास ट्रेक 2022 के एसपी ग्रुप-2 ने सफलतापूर्वक चढ़ाई करते हुए 13850 फीट की ऊंचाई (workers hoisted national Flag at the Saar Pass trek) पर तिरंगा लहराया. नशे से दूर रहने व स्वस्थ जीवन जीने के संदेश को लेकर जिले के 6 कार्मिकों ने ग्रुप में भाग लिया. दल में शामिल हुए अलग अलग विभागों के जिले के 6 कार्मिकों ने सात दिनों में 13850 फीट की ऊचांई आसानी से पूरी की. राजस्थान राज्य की तरफ से ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने वालों की संख्या कम रहने के कारण उन्हें जागरूक करने के लिए इन कार्मिकों ने इस आयोजन में भाग लिया.

दल में केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी शामिल रहते हैं. ग्रुप-2 में कुल 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें श्रीगंगानगर जिले के अवनीश डेलू के नेतृत्व में अंकुश, दिनेश, धमेन्द्र बिश्नोई, जसविन्द्र व योगी सहित छः ने भाग लिया है. इस कार्यक्रम का बेस कैम्प मणिकरण था जहां से प्रतिभागियों ने यात्रा प्रारम्भ की एवं 7 दिन तक ग्राहण, मिन थाच, नगारू, बिसकेरी, भंडक थाच और बरसैनी कैम्प से होते हुए यात्रा का मुख्य आर्कषण बर्फ से ढका सार पास दर्रा पार किया.

पढ़ें. पर्वतारोही भुवन के हौसलों से बौना साबित हुआ माउंट एल्ब्रस, जानिए कामयाबी की कहानी

ट्रेकिंग में शामिल होने के लिए सरकार की तरफ से कर्मचारियों को विशेष अवकाश दिया जाता है. सरकार की ओर से कर्मचारियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के आयोजन में शामिल होने की छूट दी जाती है.ट्रैकिंग में भाग लेने वाले सदस्यों का एक दिन तक अभ्यास करवाया जाता है जिसके बाद अगले दिन फिटनेस चेक करने के बाद चढ़ाई शुरू करवाई जाती है. इस दौरान तीन कर्मचारी फिट नहीं होने के कारण आधे रास्ते से बेस कैंप वापिस आ गए. जिले से गए कार्मिकों के दल की अगुवाई कर रहे अवनीश डेलू ने बताया कि पहाड़ों पर ट्रेकिंग में अब राजस्थान के युवा भी बढ़ चढ़कर रुचि लेने लगे हैं. इस यात्रा में चूरू, बीकानेर सहित राजस्थान से कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.