ETV Bharat / state

शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी ने 3 कंसंट्रेटर किए भेंट, उपखंड अधिकारी ने जताया आभार - Sikar Neemkathana's latest Hindi news

सीकर के नीमकाथाना में शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी संगठन भी अब कोरोना की इस लड़ाई में आगे आकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. जहां शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी संगठन ने कपिल अस्पताल में 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में भेंट किए. जिस पर उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने उनका आभार जताया.

Teachers Association Resla gave the contractor, शिक्षक संघ रेसला ने दिए कंसंट्रेटर
शिक्षक संघ रेसला ने दिए कंसंट्रेटर
author img

By

Published : May 15, 2021, 1:49 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और भामाशाह खुलकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी संगठन भी मदद के लिए आगे आया और नीमकाथाना कपिल अस्पताल में 2 लाख 25 हजार की लागत से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कपिल अस्पताल में भेंट किए.

शिक्षक संघ रेसला के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की इस संकट घड़ी में शिक्षक संघ रेसला आगे भी इसी तरह प्रशासन का सहयोग करता रहेगा. उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी संगठन की ओर से कपिल अस्पताल में तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए दे है. जिस पर अब कपिल अस्पताल में तीन बेड और बढ़ाए जा सकते हैं.

पढ़ें- भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी का आभार जताया. इस दौरान कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर जी एस तवर, शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण निठारवाल, वीरेंद्र यादव, हवा सिंह यादव, सुमेर कालश और रेसा-पी के मोहर सिंह मंगावा एसीबीओ पाटन उपस्थित रहे.

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और भामाशाह खुलकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी संगठन भी मदद के लिए आगे आया और नीमकाथाना कपिल अस्पताल में 2 लाख 25 हजार की लागत से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कपिल अस्पताल में भेंट किए.

शिक्षक संघ रेसला के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की इस संकट घड़ी में शिक्षक संघ रेसला आगे भी इसी तरह प्रशासन का सहयोग करता रहेगा. उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी संगठन की ओर से कपिल अस्पताल में तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए दे है. जिस पर अब कपिल अस्पताल में तीन बेड और बढ़ाए जा सकते हैं.

पढ़ें- भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ

इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी का आभार जताया. इस दौरान कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर जी एस तवर, शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण निठारवाल, वीरेंद्र यादव, हवा सिंह यादव, सुमेर कालश और रेसा-पी के मोहर सिंह मंगावा एसीबीओ पाटन उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.