नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं और भामाशाह खुलकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. ऐसे में शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी संगठन भी मदद के लिए आगे आया और नीमकाथाना कपिल अस्पताल में 2 लाख 25 हजार की लागत से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर कपिल अस्पताल में भेंट किए.
शिक्षक संघ रेसला के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की इस संकट घड़ी में शिक्षक संघ रेसला आगे भी इसी तरह प्रशासन का सहयोग करता रहेगा. उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी संगठन की ओर से कपिल अस्पताल में तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए दे है. जिस पर अब कपिल अस्पताल में तीन बेड और बढ़ाए जा सकते हैं.
पढ़ें- भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा... एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
इस दौरान उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल ने शिक्षक संघ रेसला और रेसा पी का आभार जताया. इस दौरान कपिल अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर जी एस तवर, शिक्षक संघ के जिला मंत्री प्रवीण निठारवाल, वीरेंद्र यादव, हवा सिंह यादव, सुमेर कालश और रेसा-पी के मोहर सिंह मंगावा एसीबीओ पाटन उपस्थित रहे.