श्रीगंगानगर. गजसिंहपुर के एक फाइनेंसर मोहन सिंह से कथित गैंगस्टर ने रंगदारी मांगी है. व्हाट्सएप कॉल के जरिए साठ लाख रुपए की डिमांड रखी गई और न देने की सूरत में जान से मारने और बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फाइनेंसर के बाहर पुलिसकर्मी तैनात करवा दिए हैं.
गजसिंहपुर पुलिस थाना प्रभारी सुरेश मजोका ने बताया कि कस्बे के फाइनेंसर मोहन सिंह को एक अनाम शख्स ने व्हाट्सएप कॉल किया और 60 लाख रुपए मांगे. कॉल करने वाले शख्स ने खुद को कभी अनमोल बिश्नोई तो कभी रितिक बॉक्सर बताया.
मूसेवाला और जेठड़ी जैसे अंजाम की धमकी- अपनी शिकायत में फाइनेंसर ने बताया कि धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि हमने सिद्धू मूसेवाला और जेठड़ी को मारा है तुम्हे भी मार देंगे और तुम्हारे बच्चे उठा ले जाएंगे. धमकी देने वाले शख्स ने ये भी कहा कि गजसिंहपुर और रायसिंहनगर में कई सेठ उनके निशाने पर हैं.
फिलहाल पुलिस ने फाइनेंसर की रिपोर्ट पर रितिक बॉक्सर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एहतियात के तौर पर फाइनेंसर के घर के बाहर दो जवान भी तैनात किए गए हैं. इस घटना के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है.
पढ़ें- NIA Raid in Rajasthan : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य बदमाशों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी
कल NIA की टीम ने की थी छापेमारी- गैंगस्टरों के बढ़ रहे आंतक को समाप्त करने के लिए एनआईए की टीम ने पूरे देश में छापेमारी की थी. इसी कड़ी में श्रीगंगानगर जिले में भी दो गांवों में छापेमारी की गई थी. गैंगस्टरों से ताल्लुक रखने के शक में तीन युवकों को पूछताछ के लिए राउंडअप भी किया गया था. जिले के नए एसपी पेरिस अनिल देशमुख ने भी संगठित अपराध के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने को प्राथमिकता बताया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में अपने स्तर पर जांच में जुट गई है.