ETV Bharat / state

एसीबी ने रिश्वतखोर डॉक्टर को किया ट्रैप, पकड़े जाने के डर से लौटा रहा था घूस की राशि - Doctor took bribe for MLC report

जयपुर एसीबी ने गुरुवार को एक ऐसे डॉक्टर को ट्र्रैप किया (ACB trapped a doctor in Sri Ganganagar) है, जो रिश्वत लेने के बाद पकड़े जाने के डर से घूस के रूप में ली हुई रकम को लौटा रहा था. एसीबी ने यह कार्रवाई श्रीगंगानगर में की. डॉक्टर हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में सीएची प्रभारी के पद पर कार्यरत है.

Sriganganagar doctor returning bribe money, Jaipur ACB trapped him
एसीबी ने रिश्वतखोर डॉक्टर को किया ट्रैप, पकड़े जाने के डर से लौटा रहा था घूस की राशि
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 7:46 PM IST

श्रीगंगानगर. जयपुर एसीबी ने गुरुवार को श्रीगंगानगर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डाक्टर को रिश्वत की राशि वापिस लौटाते हुए ट्रैप किया है. यह डाक्टर हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में सीएचसी प्रभारी है. रिश्वत की राशि किसी मामले में गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने की एवज में ली गयी (Doctor took bribe for MLC report) थी.

जानकारी के अनुसार परिवादी ने जयपुर एसीबी में शिकायत की थी कि उसके साथी के पक्ष में एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने एवं विपक्षी की चोटों को गंभीर नहीं बताने की एवज में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. रोहित चौधरी ने 45 हजार रुपए नकद एवं 80 हजार रुपए फोन पे के जरिए रिश्वत राशि ली थी. लेकिन एमएलसी रिपोर्ट सही नहीं बनाने से शिकायत होने का अंदेशा होने पर रिश्वत राशि वापस कर रहा है. जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.

पढ़ें: Jaisalmer ACB action: 8 हजार रुपए लेते पटवारी गिरफ्तार, पति 2500 रुपए लेकर फरार

गुरुवार को उप अधीक्षक पुलिस संजय कुमार एवं पुलिस निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी डॉक्टर श्रीगंगानगर के एक होटल में रुका हुआ था. जयपुर एसीबी की टीम सुबह से ही डॉक्टर का पीछा का रही थी. जब डॉक्टर परिवादी को रिश्वत की राशि वापस लौटा रहा था, तो एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है.

श्रीगंगानगर. जयपुर एसीबी ने गुरुवार को श्रीगंगानगर में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डाक्टर को रिश्वत की राशि वापिस लौटाते हुए ट्रैप किया है. यह डाक्टर हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा में सीएचसी प्रभारी है. रिश्वत की राशि किसी मामले में गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने की एवज में ली गयी (Doctor took bribe for MLC report) थी.

जानकारी के अनुसार परिवादी ने जयपुर एसीबी में शिकायत की थी कि उसके साथी के पक्ष में एमएलसी रिपोर्ट तैयार करने एवं विपक्षी की चोटों को गंभीर नहीं बताने की एवज में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. रोहित चौधरी ने 45 हजार रुपए नकद एवं 80 हजार रुपए फोन पे के जरिए रिश्वत राशि ली थी. लेकिन एमएलसी रिपोर्ट सही नहीं बनाने से शिकायत होने का अंदेशा होने पर रिश्वत राशि वापस कर रहा है. जिस पर एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकान्त के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.

पढ़ें: Jaisalmer ACB action: 8 हजार रुपए लेते पटवारी गिरफ्तार, पति 2500 रुपए लेकर फरार

गुरुवार को उप अधीक्षक पुलिस संजय कुमार एवं पुलिस निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह एवं उनकी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. आरोपी डॉक्टर श्रीगंगानगर के एक होटल में रुका हुआ था. जयपुर एसीबी की टीम सुबह से ही डॉक्टर का पीछा का रही थी. जब डॉक्टर परिवादी को रिश्वत की राशि वापस लौटा रहा था, तो एसीबी ने उसे ट्रैप कर लिया. एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.