श्रीगंगानगर. जिले में कल शाम से प्रीमानसून बारिश हो रही है. इस बारिश से जहाँ एक ओर गरमी से राहत मिली वहीं बारिश के कारण पूरे जिला मुख्यालय में पानी भर गया है. प्रशासन के मानसून से पहले पानी निकासी की व्यवस्था ठीक करने के सभी दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग ने श्रीगंगानगर में आज और कल बारिश का अलर्ट जारी किया है.
-
दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। pic.twitter.com/ITRGgamUI3
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। pic.twitter.com/ITRGgamUI3
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 25, 2023दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज 25 जून को राजस्थान के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर गया है। आगामी दो दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं। pic.twitter.com/ITRGgamUI3
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 25, 2023
जानकारी के मुताबिक़ कल शाम से पूरे जिले में प्रीमानसून एक्टिव हुआ और बारिश का दौर शुरू हुआ. कल शाम करीब बीस मिनट बारिश हुई. उसके बाद पूरी रात बारिश का दौर जारी रहा. हालात यह है कि पूरा शहर बारिश के पानी में डूबा हुआ है. मीरा चौक, बीरबल चौक, सुखाड़िया सर्कल सहित रिहायशी एरिया में भी बारिश का पानी काफी मात्रा में रुका पड़ा है. पानी की निकासी के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. बारिश का पानी ठहरे होने की वजह से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश थमने के करीब पांच घंटो के बाद भी पानी की निकासी नहीं हो पायी है. उधर मौसम विभाग ने आज और कल ठंडी हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. लोगो का कहना है कि यदि और बारिश हुई तो हालात खराब हो जाएंगे. पिछले साल की तरह एक बार फिर से सेना की मदद लेनी पड़ेगी.
पढ़ें राजस्थान में मानसून की धमाकेदार एंट्री, रविवार को बिजली गिरने से प्रदेश में 4 की मौत
फसलों को होगा फायदा : श्रीगंगानगर जिले में पिछले दस दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी था. तेज धुप और लू के कारण खेतो में फसलें सूख रही थी. फसलों के साथ साथ पशुओं का भी हाल बेहाल था. इस बारिश से फसलों को नया जीवनदान मिला है. कृषि के जानकारों का कहना है कि ग्वार और नरमा की फसल को इस बारिश से काफी फायदा होगा.