ETV Bharat / state

Sriganganagar Big News : पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत... - Major Accident in Sriganganagar

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे पांच बच्चों की डूबने से (Five Children Died in Sriganganagar) मौत हो गई. घटना रामसिंहपुर थाना क्षेत्र के 5 यूडीएन (UDN) गांव की है.

Five Children Died in Sriganganagar
पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत...
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 3:20 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां रविवार को खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे (Major Accident in Sriganganagar) पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो लड़कियां और तीन लड़के गांव के ही मजदूर परिवारों के बताए जा रहे हैं.

घटना के मुताबिक गांव के पास खेत में बनी पानी की खुली डिग्गी में ये बच्चे (Sriganganagar Big News) नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन डिग्गी की गहराई होने के चलते पांचों बच्चे गहराई में चले गए और पानी में डूब गए. डिग्गी में डूबने वाले इन सभी बच्चों की उम्र 13 साल तक की है. डिग्गी के पानी में डूबने से मरने वालों में निशा जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष, भावना 10 वर्ष, अंकित 10 वर्ष, अंशु 9 वर्ष और राधे 11 वर्ष बताई जा रही है.

पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत...

पढ़ें : राजसमंद में कई घरों के बुझे चिराग, अलग-अलग घटनाओं में 5 बच्चों सहित कुल 6 जनों की मौत

मजदूर परिवार के ये सभी बच्चे छुट्टी का दिन होने के चलते गांव के पास में ही एक खेत में चले गए. जहां पानी की डिग्गी को देखने इसमें नहाने के लिए उतर गए. लेकिन गहराई होने के चलते ये पानी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने रामसिंहपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों बच्चों के शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शवों को रामसिंहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, पुलिस खेत में बनी डिग्गी से पानी खाली करवा रही है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

श्रीगंगानगर. जिले के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां रविवार को खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे (Major Accident in Sriganganagar) पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो लड़कियां और तीन लड़के गांव के ही मजदूर परिवारों के बताए जा रहे हैं.

घटना के मुताबिक गांव के पास खेत में बनी पानी की खुली डिग्गी में ये बच्चे (Sriganganagar Big News) नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन डिग्गी की गहराई होने के चलते पांचों बच्चे गहराई में चले गए और पानी में डूब गए. डिग्गी में डूबने वाले इन सभी बच्चों की उम्र 13 साल तक की है. डिग्गी के पानी में डूबने से मरने वालों में निशा जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष, भावना 10 वर्ष, अंकित 10 वर्ष, अंशु 9 वर्ष और राधे 11 वर्ष बताई जा रही है.

पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत...

पढ़ें : राजसमंद में कई घरों के बुझे चिराग, अलग-अलग घटनाओं में 5 बच्चों सहित कुल 6 जनों की मौत

मजदूर परिवार के ये सभी बच्चे छुट्टी का दिन होने के चलते गांव के पास में ही एक खेत में चले गए. जहां पानी की डिग्गी को देखने इसमें नहाने के लिए उतर गए. लेकिन गहराई होने के चलते ये पानी में डूब गए. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने रामसिंहपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों बच्चों के शवों को डिग्गी से बाहर निकलवाया. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शवों को रामसिंहपुर उप स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है. वहीं, पुलिस खेत में बनी डिग्गी से पानी खाली करवा रही है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.

Last Updated : Jul 31, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.