श्रीगंगानगर. जिले में एक युवती ने एक युवक पर ब्लैकमेल कर जबरन दुष्कर्म करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पीड़ित युवती की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आरोपी युवक के भाई पर भी सहयोग करने के आरोप लगाए गए हैं. युवती के अनुसार फोटो को वायरल करने के धमकी देकर उससे पिछले दो महीनों से दुष्कर्म किया जा रहा था. मामला जिले के सादुलशहर थाना इलाके का है.
थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने बताया कि गांव की एक युवती ने उसी गांव के एक युवक पर मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि इस युवक ने कुछ महीने पहले उसकी फोटो को खुद की फोटो के साथ एडिट कर लिया और फोटो को वारयल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा. यही नहीं, पिछले दो महीनों से आरोपी युवक युवती को समाज में बदनाम करने की धमकियां दे रहा है और तीन-चार बार दुष्कर्म भी किया.
पीड़ित युवती ने बताया कि इस कार्य में आरोपी युवक का छोटा भाई भी सहयोगी है और वह भी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकियां दे रहा है. युवती के द्वारा दर्ज करवाए गए मामले के अनुसार रविवार को युवक ने उसे फोटो डिलीट करने के बहाने से घर बुलाया और जब वह उसके घर पहुंची तो आरोपी युवक ने घर के गेट बंद कर लिया और उससे जबरदस्ती करने लगा. इतने में शोर सुन कर युवती के चाचा और अन्य लोग आ गए और युवक के चंगुल छुड़वाकर पुलिस थाना लाए.
पुलिस ने दोनों भाइयो के खिलाफ दर्ज किया मामला : युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों भाइयो के खिलाफ धारा 376 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि युवती का मेडिकल करवाकर बयान दर्ज किए जाएंगे.