श्रीगंगानगर. भाजपा विधायक के पिता द्वारा हंगामा करने की खबर सामने आई है. जिस समय विधायक के पिता ने हंगामा किया, उस समय वे शराब के नशे में थे. हंगामा करने पर पुलिस ने विधायक पिता को गिरफ्तार किया और पुलिस थाना लाया गया. पुलिस ने विधायक पिता पर शांतिभंग के आरोप में मामला दर्ज किया है. मामला जिले के सूरतगढ़ सिटी थाना इलाके का है, जहां सुभाष चौक पर अनूपगढ़ की भाजपा विधायक संतोष बावरी के पिता लूणाराम बावरी शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे.
सिटी थाना प्रभारी ने कृष्ण कुमार ने बताया कि हंगामा होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लूणाराम बावरी से समझाइश की, लेकिन लूणाराम बावरी ने पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार कर दिया. हालत काबू में नहीं होने पर पुलिस ने लूणाराम बावरी को गिरफ्तार कर लिया और थाना लाया गया. पुलिस ने लूणाराम बावरी पर शांतिभंग के आरोप में मामला दर्ज किया है. भाजपा विधायक संतोष बावरी के पिता लूणाराम बावरी रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक बताए जा रहे हैं.
पढ़ें : बसेड़ी विधायक का बड़ा बयान, कहा- दो बार से पद पर काबिज लोग जगह छोड़ें, नियमों में संशोधन की जरूरत
पहले भी कर चुके हैं हंगामा : जानकारी के मुताबिक अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी के पिता लूणाराम बावरी पहले भी शराब के नशे में हंगामा कर चुके हैं. इन्होंने पहले भी अनूपगढ़ में शराब के नशे में उत्पात मचाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था. यह मामला काफी चर्चा में रहा था.
पढ़ें : 55 साल की उम्र में सेकेंड डिवीजन पास हुए पूर्व भाजपा विधायक पप्पू भरतौल, अब बनना चाहते हैं वकील