श्रीगंगानगर. चेम्बर ऑफ कॉमर्स संस्था की ओर से शनिवार श्रीगंगानगर के संगम पैलेस में बसंत महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें शहर के अलग-अलग कोचिंग संस्थानों और महाविद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया.
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बंशीधर जिंदल ने बताया, इस संस्था के माध्यम से शहर के जरूरतमंद बच्चो को उच्च शिक्षा व कोचिंग हेतू स्कॉलरशिप दी जाती है, ताकि वह आगे भी अपनी पढ़ाई निरंतर रूप से जारी रख सके. इसके माध्यम से बच्चो को शहर के निजी कोचिंग संस्थानों व महाविद्यालयों में नि:शुल्क तैयारी करवाई जाती है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: ये आंवला है बेहद खास...दिल्ली, मुंबई के बाद ट्रंप के देश में भी बढ़ाया राजस्थान का मान
उन्होंने कहा कि इसके ही संस्था ने शहर की विधवा महिलाओं और निशक्तजनों के लिए पेंशन की सुविधा का कार्यक्रम जारी किया है, ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति मिलने वाली सुविधाओं से वंचित नही रहे. बंशीधर जिंदल ने कहा है कि आज नतीजा हमारे सामने है. शहर के हजारों बच्चे निजी कोचिंग संस्थानों और महाविद्यालयो में नि:शुल्क उच्चस्तरीय पढ़ाई कर रहे हैं.