श्रीगंगानगर. कोरोना संक्रमण की महामारी के दौरा में पूरे देश मे संकट है. लॉकडाउन के चलते कई लोगों को भोजन भी बमुश्किल नसीब हो रहा है. ऐसे में कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. श्रीगंगानगर में भी ऐसे लोगों के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आए हैं.
पढ़ें: अजमेर: कर्फ्यू खुलते ही दुकानों पर जुटी भीड़, पुलिस को करवाना पड़ा बंद
जिले में राशन किट बनाकर प्रशासन को सौंप दिए है, जिसको प्रशासन अपने मुताबिक जरूरतमंदों को सुपुर्द करेगा. बता दें कि लॉकडाउन को देखते हुए प्रशासन ने भामाशाह के सहयोग से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री इकट्ठा करना शुरू कर दिया है. राशन पैकेट में आटा, दाल तेल और मसाले दिए जाएंगे.