श्रीगंगानगर. किसान आंदोलन के समर्थन में जिले भर के किसानों ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर पड़ाव डाल दिया. जिले भर से सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचे. किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में शहर में रोष मार्च निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इससे पहले नई धान मंडी में किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे. यहां से सुखमणि साहिब के पाठ के बाद सभा कर शहर के मुख्य मार्गों से ट्रैक्टर रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पड़ाव डाल दिया. यहां किसानों ने तीनों कानून वापस लेने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. किसान रैली में करीब 1000 से अधिक ट्रैक्टर शामिल रहे. जिले भर के किसान ट्रैक्टर लेकर नई धान मंडी पहुंचे. यहां ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में सुखमणि साहिब का पाठ करने के बादरैली की शुरुआत की. इसके बाद किसान ट्रैक्टर रैली निकालते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां किसान काफी देर से कलेक्ट्रेट रोड पर अपने ट्रैक्टर रोककर पड़ाव डाला रखा है.
किसानों ने कलेक्टर रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया है. जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है. जिले में पहली बार इतनी बडी संख्या में किसान एकजुट होकर विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार किसानों की भावनाओं की कद्र नहीं कर रही है, जिसके चलते अब गांव का किसान भी आक्रोशित है.