सादुलशहर (श्रीगंगानगर). पिछले दिनों सादुलशहर क्षेत्र में हुई बरसात और ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लेने सादुलशहर के विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ लालगढ़ जाटान क्षेत्र के गांव जमीयतसिंह वाला और ओढ़ावाली ढ़ाणी पहुंचे. इस दौरान विधायक जांगिड़ ने सरसों, गेहूं और चने की फसल का ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया और विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र गिरदावरी करवाकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.
विधायक ने कहा कि इस फसल खराबे को लेकर किए गए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा. अधिकारी जल्द से जल्द फसल खराबे की रिपोर्ट बनवाकर भिजवाएं, ताकि इलाके के किसानों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिलवा कर राहत दी जाए.
यह भी पढ़ें- श्रीगंगानगरः इटली से आई छात्रा कोरोना वायरस से संदिग्ध
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी हवाई सिंह यादव, नायब तहसीलदार हरीश टाक, बृजमोहन बजाज, ब्लॉक अध्यक्ष महावीर प्रसाद झीझा, बलवीर जांगिड़, पूर्व सरपंच भूपेश जांगिड़, कुलदीप संधू, विधायक के निजी सचिव दिनेश गोयल समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे.