श्रीगंगानगर. जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर 5 जनवरी को होने जा रहे चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह उर्फ रूबी कुन्नर के समर्थन में बुधवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने पदमपुर में जनसभा को संबोधित किया.
सचिन पायलट ने भाजपा पर साधे निशाने: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने संबोधन में भाजपा को घेरते हुए कहा कि किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात करने वाली पार्टी किसानों के खिलाफ काले कानून बनाती है और किसानों के लंबे संघर्ष के बाद भाजपा को अपने तीनों काले कानून वापस लेने पड़े. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण की घोषणा किए जाने पर भी सचिन पायलट ने तंज कसा और कहा कि कांग्रेस राज के दौरान फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण की वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है.
पढ़ें: करणपुर में बीजेपी पर कांग्रेस का जोरदार हमला, रंधावा ने पीएम पर कसा तंज
इसके साथ ही पायलट ने दिल्ली में महिला पहलवानों के द्वारा जंतर-मंतर पर दिए गए धरने और भाजपा नेता पर यौन शोषण के आरोप में भी कोई कार्रवाई नहीं करने और महिला पहलवानों के द्वारा पदक लौटाए जाने पर भी तंज कसा. सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार बने हुए कुछ ही टाइम हुआ है, लेकिन जनता अब भाजपा की असलियत जान चुकी है. सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार से मंत्रिमंडल भी नहीं बन पाया है.
पढ़ें: करणपुर चुनाव: कांग्रेस ने बनाई चुनाव प्रबंधन समिति, जानिए किस-किसको मिली जगह
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रोड शो में लिया हिस्सा: जनसभा को संबोधित करने के बाद सचिन पायलट ने कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर उर्फ रूबी कुन्नर के समर्थन में रोड शो निकाला और श्रीकरणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की अपील की. आपको बता दें कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो जाने के बाद चुनाव आयोग ने यहां चुनाव स्थगित कर दिए थे. अब चुनाव आयोग ने करणपुर विधानसभा में 5 जनवरी को चुनाव की तिथि घोषित की है. 8 जनवरी को मतगणना होगी.