सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). सूरतगढ़ शहर के वार्ड नंबर- 18 में गुरुवार को लुटेरों ने पिस्तौल की नोक पर फाइनेंस कंपनी में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 4,34,510 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. कंट्रोल रूम की सूचना पर सीआई रामकुमार लेघा और एसआई ओमप्रकाश मान जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटरों का पता नहीं चल सका.
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर- 18 में भारत फाइनेंस कंपनी प्राइवेट कंपनी का कार्यालय है, जिसमें 8 कर्मचारी कार्यरत हैं. सुबह करीब साढ़े 9 बजे मास्क और नकाब पहने तीन लुटेरे कार्यालय में घुसकर ब्रांच मैनेजर के सिर पर पिस्तौल रखकर तिजौरी में रखे कंपनी की राशि को लूट ली. इस दौरान कार्यालय में ब्रांच क्रेडिट मैनेजर भी मौजूद था, जिसके साथ लुटरों ने मारपीट कर तिजौरी खुलवाकर नकदी निकाली. इसके बाद लुटरों ने दोनों के मोबाइल छीनकर उनके कार्यालय में बंद कर दिया. साथ ही धमकी दी कि अगर पीछा करोगे तो गोली मार देंगे.
यह भी पढ़ें: कोटा: इटावा में 25 साल के युवक ने की आत्महत्या
लुटरों के जाने के बाद उन्होंने कार्यालय से बाहर निकल आसपास पड़ोस में घटना की जानकारी दी. साथ ही अन्य के मोबाइल से पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस लुटरों की इधर-उधर तलाश की. पुलिस ने ब्रांच क्रेडिट मैनेजर नीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह की रिपोर्ट पर एक नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है. सीआई रामकुमार लेघा ने बताया, मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही वारदात में शामिल आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: अलवर: रामगढ़ में अवैध देशी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित 2 गिरफ्तार, दोनों भरतपुर निवासी
फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर रामनारायण पुत्र सीताराम सैनी ने बताया, सुबह साढ़े 8 बजे के करीब कंपनी के 6 कर्मचारी प्रतिदिन की तरह फिल्ड में चले गए. इस दौरान मंथन वहां पर आया और कुछ बात कर वहां से चला गया. इसके करीब पौने घंटे बाद तीन लुटरे कार्यालय में घुसे, जिसमें एक मंथन शर्मा था. लुटरों ने मेरा फोन छीन लिया और एक युवक ने मेरे सिर पर पिस्तौल तानकर जेब से लॉकर की चाबी निकाल ली. इसके बाद उन्होंने ब्रांच क्रेडिट मैनेजर नीर सिंह से मारपीट कर उससे लॉकर खुलवाकर नकदी निकाली ली. घटना के बाद लुटरे कार्यालय में बंधक बनाकर मौके से फरार हो गए.