ETV Bharat / state

Sriganganagar: सीवरेज निर्माण कंपनी के खिलाफ लोगों में रोष, इंजीनियर ने कान पकड़ कर मानी गलती, जानिए क्यों

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 3:40 PM IST

श्रीगंगानगर शहर में हुई बारिश के बाद सीवरेज निर्माण कंपनी की पोल खुल गई है. सीवरेज निर्माण के बाद बनाई गई सड़कें धंसने लगी. इस मामले पर संघर्ष समिति ने सरकार से एल-एंड-टी की ओर से किए गए निर्माण की जांच की (Roads collapsed in Sriganganagar ) मांग की है.

L&T  के खिलाफ लोगों में रोष
L&T के खिलाफ लोगों में रोष

श्रीगंगानगर: शहर में हुई भारी बारिश से एल- एंड-टी की तरफ से किए गए सीवरेज निर्माण की पोल खुल गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी द्वारा किया गया सीवरेज निर्माण एक बरसात भी नहीं झेल पाया. सीवरेज डालने के बाद बनाई गई सड़कें जमीन में धंस गई हैं. शहर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमजान चोपदार ने जब अलग-अलग वार्डों में निर्माण कार्यों का जायजा लिया तो हकीकत सामने आई. इनकी मानें तो कंपनी ने ऐसी एक भी सड़क नहीं बनाई है, जो बारिश के बाद न धंसी (Roads collapsed in Sriganganagar ) हो. अब ऐसे में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के बाद भांभू कॉलोनी की गली नम्बर-8 में एक सड़क लगभग 6 फीट धंस गई. गहरा गड्ढे में पानी भर जाने से गली में रहने वाले एक मजदूर के मकान का पूरा फर्श बैठ गया. मामले की सूचना मिलने पर संघर्ष समिति के सदस्य ने मौके पर पहुंचकर रुडिफको के SC आशीष गुप्ता ओर L&T के प्रोजेक्ट मेनेजर कर्तिकेन से बात की. वहीं उच्च अधिकारियों ने सम्बंधित इंजीनियर विनय को भेजा, जिसके बाद उन्होंने घटिया निर्माण होने की बात को कबूलते हुए लोगों से हाथ जोड़ ओर कान पकड़ कर माफी मांगी. इंजीनियर विनय ने लोगों से नई सड़क बनवाने और हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन भी (Roads collapsed in Sriganganagar ) दिया.

पढ़ें. डोटासरा ने खोली खुद के जिले की पोल, वीडियो शेयर कर बताया, कैसे जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग

उधर संघर्ष समिति ने कंपनी के निर्माण कार्यों को घटिया स्तर का बताते हुए पूरे निर्माण की जांच करवाने की मांग की है. समिति अध्यक्ष रमजान अली चोपदार ने सभी शहरवासियों से L&T के निर्माण कार्यों के खिलाफ एक साथ होकर आवाज उठाने की अपील की है. चोपदार ने सरकार से एल-एंड-टी कंपनी को ब्लेकलिस्ट करने और गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ़ कारवाई की मांग की है.

घटिया सिवरेज निर्माण से शहर की ऐसी कोई सड़क नही है जो बारिश के बाद जमीन में नहीं धंसी हो. शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाली कोतवाली रोड पर बनाई गई सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं. इसी तरह ब्लॉक एरिया, पुरानी आबादी, विनोबा बस्ती, सुखाड़िया नगर, इंदिरा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड एरिया,मुख्य बाजार सहित सभी जगहों पर सिवरेज निर्माण का बदतर हाल है. सड़क के बैठने से लोगों के वाहन गड्ढों में गिरते नजर आए. वहीं इस मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

श्रीगंगानगर: शहर में हुई भारी बारिश से एल- एंड-टी की तरफ से किए गए सीवरेज निर्माण की पोल खुल गई है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में कंपनी द्वारा किया गया सीवरेज निर्माण एक बरसात भी नहीं झेल पाया. सीवरेज डालने के बाद बनाई गई सड़कें जमीन में धंस गई हैं. शहर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमजान चोपदार ने जब अलग-अलग वार्डों में निर्माण कार्यों का जायजा लिया तो हकीकत सामने आई. इनकी मानें तो कंपनी ने ऐसी एक भी सड़क नहीं बनाई है, जो बारिश के बाद न धंसी (Roads collapsed in Sriganganagar ) हो. अब ऐसे में लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बारिश के बाद भांभू कॉलोनी की गली नम्बर-8 में एक सड़क लगभग 6 फीट धंस गई. गहरा गड्ढे में पानी भर जाने से गली में रहने वाले एक मजदूर के मकान का पूरा फर्श बैठ गया. मामले की सूचना मिलने पर संघर्ष समिति के सदस्य ने मौके पर पहुंचकर रुडिफको के SC आशीष गुप्ता ओर L&T के प्रोजेक्ट मेनेजर कर्तिकेन से बात की. वहीं उच्च अधिकारियों ने सम्बंधित इंजीनियर विनय को भेजा, जिसके बाद उन्होंने घटिया निर्माण होने की बात को कबूलते हुए लोगों से हाथ जोड़ ओर कान पकड़ कर माफी मांगी. इंजीनियर विनय ने लोगों से नई सड़क बनवाने और हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन भी (Roads collapsed in Sriganganagar ) दिया.

पढ़ें. डोटासरा ने खोली खुद के जिले की पोल, वीडियो शेयर कर बताया, कैसे जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोग

उधर संघर्ष समिति ने कंपनी के निर्माण कार्यों को घटिया स्तर का बताते हुए पूरे निर्माण की जांच करवाने की मांग की है. समिति अध्यक्ष रमजान अली चोपदार ने सभी शहरवासियों से L&T के निर्माण कार्यों के खिलाफ एक साथ होकर आवाज उठाने की अपील की है. चोपदार ने सरकार से एल-एंड-टी कंपनी को ब्लेकलिस्ट करने और गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ़ कारवाई की मांग की है.

घटिया सिवरेज निर्माण से शहर की ऐसी कोई सड़क नही है जो बारिश के बाद जमीन में नहीं धंसी हो. शहर का हृदय स्थल कहे जाने वाली कोतवाली रोड पर बनाई गई सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं. इसी तरह ब्लॉक एरिया, पुरानी आबादी, विनोबा बस्ती, सुखाड़िया नगर, इंदिरा कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड एरिया,मुख्य बाजार सहित सभी जगहों पर सिवरेज निर्माण का बदतर हाल है. सड़क के बैठने से लोगों के वाहन गड्ढों में गिरते नजर आए. वहीं इस मामले को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है.

Last Updated : Jul 16, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.