ETV Bharat / state

अवैध शराब के ठिकानों की सही सूचना दी तो मिलेगा 1 लाख रुपए का इनाम, नाम-पता रखा जाएगा गुप्त - Illegal Liquor Sale Sriganganagar

प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद अवैध शराब के पनप रहे धंधे पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन अब अवैध मदिरा के संग्रहण, भंडारण, परिवहन और बिक्री की सूचना देने वाले को एक लाख रुपए तक इनाम देगा.

Illegal Liquor Transport
Illegal Liquor Transport
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:33 AM IST

श्रीगंगानगर : अवैध शराब निर्माण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नई पहल की है. अवैध शराब निर्माण की सूचना देने वाले को आबकारी विभाग की ओर से अब एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा सकेगी. यही नहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा.

श्रीगंगानगर जिले में अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य किया जा रहा है. मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत अवैध शराब के संबंध में सूचना देने पर प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त अभियान के अवधि में अवैध मदिरा के संग्रहण, भंडारण, परिवहन और बिक्री की सूचना देने पर सही पाए जाने पर एक लाख रुपए दिए जा रहे हैं. इस राशि का वितरण जिला कलेक्टर की ओर से लैब की जांच से प्रमाणीकरण करने के बाद किए जाने का प्रावधान रखा गया है.

पढ़ेंः शातिराना अंदाज! पहले विश्वास में लेते थे और फिर मौके मिलते ही चूना लगाकर फरार, 83 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकरी विभाग व पुलिस जगह जगह दबिश देकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. भरतपुर व भीलवाड़ा जिले में अवेध शराब घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया गया है. जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश में श्रीगंगानगर शहर के आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार अभियान के दौरान आरोपी मक्खन सिंह के कब्जे से 4 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है.

वहीं ग्रामीण थाना के प्रभारी जाब्ता की ओर से चुनावढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 24 एमएल में कार्रवाई के दौरान 200 लीटर लाहण नष्ट किया गया. मुकलावा थाना प्रभारी की ओर से कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के उपकरण जब्त किए गए हैं. इसी तरह थाना प्रभारी की ओर से गांव सलेमपुर निवासी गुरनाम सिंह ऋषि कुमार रायसिख से 9 लीटर शराब आबकरी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं.

श्रीगंगानगर : अवैध शराब निर्माण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने नई पहल की है. अवैध शराब निर्माण की सूचना देने वाले को आबकारी विभाग की ओर से अब एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जा सकेगी. यही नहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा.

श्रीगंगानगर जिले में अवैध शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य किया जा रहा है. मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत अवैध शराब के संबंध में सूचना देने पर प्रोत्साहन का प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त अभियान के अवधि में अवैध मदिरा के संग्रहण, भंडारण, परिवहन और बिक्री की सूचना देने पर सही पाए जाने पर एक लाख रुपए दिए जा रहे हैं. इस राशि का वितरण जिला कलेक्टर की ओर से लैब की जांच से प्रमाणीकरण करने के बाद किए जाने का प्रावधान रखा गया है.

पढ़ेंः शातिराना अंदाज! पहले विश्वास में लेते थे और फिर मौके मिलते ही चूना लगाकर फरार, 83 लाख की ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार

जिले में अवैध शराब के खिलाफ आबकरी विभाग व पुलिस जगह जगह दबिश देकर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. भरतपुर व भीलवाड़ा जिले में अवेध शराब घटना को देखते हुए जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशन में जिला प्रशासन पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया गया है. जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश में श्रीगंगानगर शहर के आबकारी निरीक्षक सुरेश कुमार अभियान के दौरान आरोपी मक्खन सिंह के कब्जे से 4 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर मामला दर्ज किया है.

वहीं ग्रामीण थाना के प्रभारी जाब्ता की ओर से चुनावढ़ तहसील क्षेत्र के गांव 24 एमएल में कार्रवाई के दौरान 200 लीटर लाहण नष्ट किया गया. मुकलावा थाना प्रभारी की ओर से कार्रवाई के दौरान अवैध शराब के उपकरण जब्त किए गए हैं. इसी तरह थाना प्रभारी की ओर से गांव सलेमपुर निवासी गुरनाम सिंह ऋषि कुमार रायसिख से 9 लीटर शराब आबकरी अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.