श्रीगंगानगर. जिले की कोतवाली पुलिस ने रात के अंधेरे में दुकानों से कपड़े चोरी करने वाली महिला गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस ने 5 महिलाओं सहित सात लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की है.
पढ़ें- जोधपुर: पड़ोसी निकला हिमांशु का कातिल, 15 मार्च को हत्या के बाद भेजा फिरौती का मैसेज
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दुकान से चोरी किए गए 2000 से 5000 रुपए के सूट सड़क पर रखकर 200 से लेकर 300 में बेचान कर दिए. जांच अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया कि 4 फरवरी को बसंती चौक निवासी हरदयाल सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान प्रताप मार्केट में है. 4 फरवरी को तड़के चोरी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो सुबह करीब 5:30 बजे 10 महिलाएं कपड़े की दुकान से कपड़े ले जाती हुए नजर आई थी.
पुलिस ने मामले में बठिंडा पंजाब निवासी चिराग उर्फ लादू, वकार सिंह, हेमा पत्नी कालू, ममता, आशा, पिंकी और रेखा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि दुकानों से चोरी किए गए सूट और अन्य कपड़ों को पंजाब में ले जाकर सेल लगाकर बेच दिए.
गर्भवती महिला की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर के जवाहर नगर थाना इलाके में 7 मार्च को गर्भवती विवाहिता पल्लवी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी देवर अनमोल छाबड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत ने अपनी भाभी की हत्या के आरोपी देवर को 3 दिन के रिमांड पर भेजा है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर कार और पिस्तौल बरामदगी के प्रयास कर रही है.
दरअसल, 7 मार्च को गर्भवती विवाहिता की गोली मारकर हत्या करने के मामले में उसके अनूपगढ निवासी पिता हेमराज मीढा की तरफ से पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मामले में 8 मार्च को ही पुलिस ने मृतका की सास वीना छाबड़ा और देवर ईशान छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को पुलिस ने पल्लवी के पति अंशुल छाबड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया था.
वहीं, मामले में मुख्य आरोपी देवर अनमोल फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहे थे. प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रविदास नगर निवासी अनमोल छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.