ETV Bharat / state

श्रीगंगानगर: सीवरेज की समस्या से परेशान नेहरा नगर के लोगों का प्रदर्शन, दी ये चेतावनी - Sewerage problem sri ganga nagar

श्रीगंगानगर के नेहरा नगर में सीवरेज की समस्या से परेशान होकर मोहल्ला सुधार समिति के सदस्यों ने UIT कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर सचिव को ज्ञापन सौंपा.

Sewerage problem sri ganga nagar, सीवरेज समस्या श्रीगंगानगर
रहवासियों ने किया UIT कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:51 PM IST

श्रीगंगानगर. शहर की नेहरा नगर मोहल्ला सुधार समिति की ओर से सीवरेज से निकल रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर UIT सचिव को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने बताया कि नेहरा नगर में 2013 में सीवरेज निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन आज तक पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं किया गया.

रहवासियों ने किया UIT कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

सीवरेज में से निकलकर गंदा पानी सड़को पर फैला रहता है. जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है और महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. मोहल्लावासियों ने बताया कि कंपनी की ओर से सीवरेज का निर्माण किया गया, लेकिन सीवरेज के पानी की निकासी की का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया. इस कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है.

बरसात के मौसम में गंदा पानी लोगों के घरों की नींव में जाने के कारण घरों की दीवारें गिरने का खतरा बना हुआ है. पहले भी सीवरेज का गंदा पानी घरों की नींव में जाने के कारण कुछ घरों की दीवारें गिर गई थीं. जिसका मुआवजा राज्य सरकार ने वहन किया था. अब दोबारा ऐसी स्थिति बनी हुई है. इस समस्या की समस्त जिम्मेदारी नगर विकास न्यास प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः किसानों ने अध्यादेश का किया विरोध, ट्रैक्टरों के साथ किया प्रदर्शन

नेहरा नगर मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने बताया कि सीवरेज के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए 6 जुलाई को UIT सचिव को ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर 15 दिन का समय मांगते हुए समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए बुधवार को लोगों ने इकठ्ठा होकर UIT कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो सभी लोग कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

श्रीगंगानगर. शहर की नेहरा नगर मोहल्ला सुधार समिति की ओर से सीवरेज से निकल रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर UIT सचिव को ज्ञापन सौंपा. लोगों ने बताया कि नेहरा नगर में 2013 में सीवरेज निर्माण कार्य शुरू किया गया था, लेकिन आज तक पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं किया गया.

रहवासियों ने किया UIT कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

सीवरेज में से निकलकर गंदा पानी सड़को पर फैला रहता है. जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है और महामारी फैलने की आशंका बनी हुई है. मोहल्लावासियों ने बताया कि कंपनी की ओर से सीवरेज का निर्माण किया गया, लेकिन सीवरेज के पानी की निकासी की का कार्य सही ढंग से नहीं किया गया. इस कारण सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर भरा रहता है.

बरसात के मौसम में गंदा पानी लोगों के घरों की नींव में जाने के कारण घरों की दीवारें गिरने का खतरा बना हुआ है. पहले भी सीवरेज का गंदा पानी घरों की नींव में जाने के कारण कुछ घरों की दीवारें गिर गई थीं. जिसका मुआवजा राज्य सरकार ने वहन किया था. अब दोबारा ऐसी स्थिति बनी हुई है. इस समस्या की समस्त जिम्मेदारी नगर विकास न्यास प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.

पढ़ें- श्रीगंगानगरः किसानों ने अध्यादेश का किया विरोध, ट्रैक्टरों के साथ किया प्रदर्शन

नेहरा नगर मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष हेमराज चौधरी ने बताया कि सीवरेज के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए 6 जुलाई को UIT सचिव को ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर 15 दिन का समय मांगते हुए समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए बुधवार को लोगों ने इकठ्ठा होकर UIT कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो सभी लोग कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.