सादुलशहर (श्रीगंगानगर). मंगलवार को ग्राम पंचायत चुनावों के तहत सादुलशहर पंचायत समिति की 28 ग्राम पंचायतों के सरपंच और वार्ड पंचों का आरक्षण तय हुआ. पंचायत समिति सभागार में एसडीएम हवाई सिंह यादव ने आरक्षण लॉटरी निकाली. इस कार्यक्रम के दौरान विधायक जगदीश जांगिड़ के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
विधायक जगदीश जांगिड़ ने कहा, कि प्रदेश की जनता भाजपा की सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है और पंचायत चुनावों में निश्चित रूप से कांग्रेस का परचम फहराएगा. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को पूरा एक साल हो गया है. जनता ने देख लिया है, कि क्षेत्र में किस तरह से विकास की धारा बही है.
पढ़ेंः शिक्षा विभाग में नई कवायद, मंत्री से लेकर उच्च अधिकारी करेंगे प्रधानाचार्य से सीधा संवाद
साथ ही बताया, कि जनता ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पर विश्वास जताया था और जनता आगे भी सरपंच वार्ड पंचों के चुनावों में कांग्रेस पार्टी का साथ देगी. वहीं सरपंच और वार्ड पंच के आरक्षण की लॉटरी निकलते ही भावी उम्मीदवारों में बैठकों का दौर शुरू हो गया है और आगे की रणनीतियां बनाने में लग गएं हैं.