सादुलशहर (श्रीगंगानगर). जिले के सादुलशहर में शानिवार को राष्ट्रहित सर्वोपरि मंच के नेतृत्व में सीएए के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. जिसके तहत कस्बे के नागरिक गौशाला में एकत्रित कर बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए भगत सिंह चौक तक पहुंचे.
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुरवीर सिंह बराड़ ने कहा कि नागरिक संशोधन अधिनियम देश के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके जारिए बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की संख्या 30 प्रतिशत से घटकर 3 प्रतिशत रह गई है.
पढ़ेंः श्रीगंगानगरः सीमावर्ती इलाकों में टीड्डी दल का हमला, भारी मात्रा में फसलों का हो रहा नुकसान
उन्होंने कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है, जबकि कांग्रेस और अन्य विरोधी पार्टियां इस बिल के बारे में भ्रामक प्रचार कर रही हैं. विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है. यह मामला देश की आजादी के समय से चला आ रहा है.कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने आज तक इसको उलझा कर रखा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इसका कार्यान्वयन किया है.
वहीं उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दू लोगों पर अत्याचार हो रहे है, जिसके डर से वह देश छोड़कर भारत में आना चाहते है और भारत सरकार उन प्रवासियों को यहां की नागरिकता दे रहा है, तो समस्या क्या है इसलिए इस जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.