ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Elections 2023: भाजपा ने अनूपगढ़ से संतोष बावरी पर फिर जताया भरोसा, जिला बनने के बाद बढ़ी चुनौती

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 6:07 PM IST

भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की दूसरी सूची में अनूपगढ़ से संतोष बावरी को टिकट मिला है. संतोष मौजूदा विधायक हैं, उन पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है.

Rajasthan Assembly Elections 2023,  BJP has given ticket to Santosh Bawri
भाजपा ने अनूपगढ़ से संतोष बावरी पर फिर जताया भरोसा.

अनूपगढ़. भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने नवगठित जिला अनूपगढ़ से मौजूदा विधायक संतोष बावरी पर दांव खेला है. दूसरी सूची में अनूपगढ़ से संतोष बावरी का नाम आते ही, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

भाजपा की मौजूदा विधायक संतोष बावरी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 79383 वोट प्राप्त कर 21000 वोटों से जीत हासिल की थी. इसके बाद एक बार फिर भाजपा ने संतोष बावरी पर विश्वास जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है.

पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा ने दूसरी सूची में हाड़ौती से 8 को उतारा मैदान में, पुराने चेहरों पर खेला दांव, 9 पर निर्णय बाकी

भाजपा के लिए बढ़ गई चुनौतियांः श्रीगंगानगर जिले की विधानसभा सीट अनूपगढ़ को सीएम अशोक गहलोत ने जिला बना दिया, जिससे इस इलाके के लोगो में काफी ख़ुशी का माहौल है. भाजपा के लिए यह फैक्टर काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. नगर परिषद उपसभापति सतपाल मुंजाल और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना एक लॉलीपॉप के लिए समान है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का विधानसभा चुनाव में कोई भी असर नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि जनता इस बार भी भाजपा पर विश्वास जताएगी.

पवन दुग्गल को नहीं मिला टिकटः पिछले दिनों माकपा के पूर्व विधायक पवन दुग्गल भाजपा में शामिल हो गए थे. वे टिकट की रेस में थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद स्थानीय स्तर पर काफी विरोध देखने को मिला. इस पर पार्टी ने मौजूदा विधायक को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है.

अनूपगढ़. भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने नवगठित जिला अनूपगढ़ से मौजूदा विधायक संतोष बावरी पर दांव खेला है. दूसरी सूची में अनूपगढ़ से संतोष बावरी का नाम आते ही, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

भाजपा की मौजूदा विधायक संतोष बावरी ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 79383 वोट प्राप्त कर 21000 वोटों से जीत हासिल की थी. इसके बाद एक बार फिर भाजपा ने संतोष बावरी पर विश्वास जताते हुए चुनाव मैदान में उतारा है.

पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा ने दूसरी सूची में हाड़ौती से 8 को उतारा मैदान में, पुराने चेहरों पर खेला दांव, 9 पर निर्णय बाकी

भाजपा के लिए बढ़ गई चुनौतियांः श्रीगंगानगर जिले की विधानसभा सीट अनूपगढ़ को सीएम अशोक गहलोत ने जिला बना दिया, जिससे इस इलाके के लोगो में काफी ख़ुशी का माहौल है. भाजपा के लिए यह फैक्टर काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है. नगर परिषद उपसभापति सतपाल मुंजाल और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजना एक लॉलीपॉप के लिए समान है. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का विधानसभा चुनाव में कोई भी असर नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि जनता इस बार भी भाजपा पर विश्वास जताएगी.

पवन दुग्गल को नहीं मिला टिकटः पिछले दिनों माकपा के पूर्व विधायक पवन दुग्गल भाजपा में शामिल हो गए थे. वे टिकट की रेस में थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद स्थानीय स्तर पर काफी विरोध देखने को मिला. इस पर पार्टी ने मौजूदा विधायक को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.