श्रीगंगानगर. जिले में देर रात शुरू रुक-रुक कर बारिश गुरुवार शाम तक जारी रही. लगातार बारिश होने से शहर के कुछ हिस्सों में पानी भी भर गया है. वहीं बारिश से सड़कों पर पानी एकत्रित होने से लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश से ठंड भी बढ़ गई है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव तापते भी नजर आए.
मौसम विभाग के मुताबिक लगातार हो रही बारिश से फसलों को फायदा होगा. दिसंबर महीने में हुई मावठ फसलों के लिए अमृत साबित होगी. जिससे किसानों को काफी फायदा मिलेगा. किसानों को अब फसलों में सिंचाई के लिए पानी नहीं देना पड़ेगा. बिरानी फसलों में मावठ होने से फसल बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: 'कचरा-कचरा' जिंदगी, नोह कचरा प्लांट से आधा दर्जन गांवों के लोग परेशान
बारिश के बाद फसलों को कई तरह की बीमारियों से भी मुक्ति मिलेगी. मावठ के रूप में हुई बारिश गेहूं, चना, सरसों में अच्छा फायदा देगी.
अगर बारिश तेज हुई तो पक कर तैयार हुई सब्जियों में नुकसान होने की संभावना है. ऐसे में सब्जी उत्पादक किसान भी इस बात को लेकर चिंतित हैं, कि उनकी पकी हुई फसल ज्यादा बारिश की वजह से खराब ना हो जाए.