श्रीगंगानगर. जिले में परीक्षाओं का दौर बुधवार से शुरू हो गया है. महाविद्यालय सत्र की परीक्षाओं के लिए पिछले दिनों विश्वविद्यालय गाइडलाइंस जारी की थी, जिसके बाद प्रथम और द्वितीय और की परीक्षाओं के आयोजन के लिए सरकार अथवा विश्वविद्यालय का मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने के लिए आदेश दिए गए हैं. विभिन्न संस्थाओं और कक्षाओं के लिए बुधवार से परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है.
पीटीईटी डूंगर कॉलेज बीकानेर की ओर से बुधवार को आयोजित करवाई गई परीक्षा शांति पूर्ण रुप से संपन्न हो गई. प्रवेश परीक्षा के लिए जिले भर में 41 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे. इसमें 11 केंद्रों पर पीटीईटी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक हुई और 30 केंद्रों पर 2 वर्षीय पाठ्यक्रम परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक हुई.
दोनों परीक्षाओं के लिए जिले के परीक्षा केंद्रों पर 14 हजार 168 परीक्षार्थियों को पंजीकृत किया गया है. इस परीक्षा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के बाद बुधवार को शांति पूर्ण रुप से परीक्षा करवाई गई. कोविड-19 की पालना भी परीक्षा केंद्र में देखने को मिली. सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइजन करवाने के बाद परीक्षा हॉल में कैंडिडेट को प्रवेश दिया गया. इसके अलावा मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए निर्देश दिए गए.
पढ़ें- Special: जांदू की निशुल्क कोचिंग सेंटर छात्रों के लिए साबित हो रही 'जादू'
परीक्षार्थी को मास्क के फोटो युक्त वेध पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर उपलब्ध करवाई गई, ताकि परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थी बिना किसी डर के परीक्षा दे सके. शाम को जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई उसके बाद शहर की मुख्य सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई.