सादुलशहर (श्रीगंगानगर). राजस्थान में सोमवार से स्कूल और कालेज कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ खोले जा रहे हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. संगरिया रोड स्तिथ सादुलशहर डिग्री कालेज में इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पढ़ें: Rajasthan School Reopening : 10 महीने बाद आज से खुलेंगे स्कूल, फॉलो करने होंगे ये नियम
सादुलशहर डिग्री कालेज के कार्यालय उपाधीक्षक भजन लाल ने बताया कि प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों के कॉलेज में प्रवेश के समय थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की है. छात्रों के कॉलेज में आने पर सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. हर छात्र को मास्क पहनकर ही कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति होगी.
कार्यालय उपाधीक्षक भजन लाल ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 फीसदी उपस्थिति प्रथम दिन और शेष 50 फीसदी उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी. इसके साथ-साथ छात्रों को अपने कक्ष के अतिरिक्त अन्य छात्रों के कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी. कार्यालय उपाधीक्षक भजन लाल ने बताया कि आपातकालीन स्थिति के दौरान फौरन चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी की गई है.
पढ़ें: जयपुर की बेटी अनन्या को मिला PM बॉक्स में बैठकर गणतंत्र दिवस की परेड देखने का न्यौता
वहीं, कालेज प्रबंध समिति के सचिव पूर्व चौधरी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन करवाया जाएगा. इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.