सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). जिले की सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 68 किलो डोडा पोस्त सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक हनुमानगढ़ जिले के नवा गांव के रहने वाले हैं. पुलिस अरोपियों से पूछताछ कर रही है.
जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया, कि वे सिपाही तरसेम सिंह सुखदेव सिंह, रविंदर सिंह, अशोक कुमार और रमेश कुमार के साथ रात्रि को गश्त पर निकले थे. उसी दौरान बड़ोपल रोड पर एक तिराहे पर दो युवक तीन बड़े बैग लिए खड़े मिले. उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने भागने का प्रयास किया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर के सिंधु कॉलोनी वासियों ने किया मतदान के बहिष्कार का ऐलान
पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर बैग की तलाशी ली तो उसमें डोडा पोस्त मिला. दोनों युवकों के नाम बबलू खान और मोहम्मद मुनाफ बताए गए हैं. यह लोग नशे की खेप आगे किसे सप्लाई करने वाले थे. इसकी जांच के लिए पुलिस इनसे कड़ी पूछताछ कर रही हैं. जांच अधिकारी ने बताया, कि गश्त के दौरान कार्रवाई की गई है. आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड की अपील की गई. आगे की जांच राजियासर एस एचओ सुरेश कुमार कस्वा करेंगे.