श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी क्रम में पुलिस ने भयमुक्त माहौल में मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र में बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला.
चुनाव में श्रीगंगानगर में नशे और बदमाशों की घुसपैठ रोकने के लिए पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही है. वहीं पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और पुलिस के आलाधिकारियों के नेतृत्व में शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैग मार्च किया जा रहा हैं. जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव के लिए शांतिपूर्ण माहौल तैयार करने के लिए राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हो चुकी है, जिसमें अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने तथा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर चर्चा हुई.
इसके अलावा जिले में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और स्थानीय पुलिस मार्च किए. चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराधियों की धरपकड़ और उनकी तलाश के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ स्थानीय पुलिस लगातार पैदल मार्च निकाल रही है. शहर के कई हिस्सों में आईपीएस हितिका वासल के नेतृत्व में पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया.